menu-icon
India Daily

सुनिधि चौहान ने Arijit Singh की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया उनकी सक्सेज का राज

अरिजीत सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. इनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. सिंगर को लेकर सुनिधि चौहान ने बताया कि आखिर लाइव कॉन्सर्ट में वह कैसे बिहेव करते हैं ,साथ ही उनकी सक्सेज का राज भी सामने रखा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sunidhi chauhan
Courtesy: Social Media

अरिजीत सिंह इंडस्ट्री का वो नाम है जिनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता है.. इन्होंने पिछले एक दशक में इन्होंने कई हिट गाने दिए हैं इसलिए इनको 'हिट मशीन' भी कहा जाता है. अरिजीत सिंह ने अपने गानों से अगर किसी को रूलाया है तो कई सॉन्ग पर लोगों को नचवाया भी है. वहीं अरिजीत को लोग इतना क्यों पसंद करते हैं इस बात का खुलासा सिंगर सुनिधि चौहान ने किया उन्होंने बताया कि आखिर क्या एक चीज उनकी उनको बिल्कुल अलग बनाती है.

सिंगर सुनिधि चौहान ने Arijit Singh के बारे में बात करते हुए बताया कि इतनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी और सक्सेस होने के बावजूद, उनका शानदार नेचर और अपने क्राफ्ट के लिए कंप्लीट डेडीकेशन उनको सबसे अलग बनाता है.

अरिजीत को लेकर बोलीं सुनिधि चौहान

एक पॉडकास्ट में सुनिधि चौहान ने बताया कि उनका म्यूजिक के प्रति अप्रोच काफी अत्था है. वह अपने कॉन्सर्ट में इतने फैंस के ईर्द-गिर्द रहते थे लेकिन फिर भी उनकी कूलनेस खत्म नहीं होती थी. इतनी भीड़ में भी वह शांत रहते हैं. वह भीड़ में बिल्कुल भी हरबड़ाते नहीं हैं. 

Sunidhi Chauhan ने आगे कहा कि अरिजीत को एक 'स्टूडेंट' के रूप में देखती हूं और सबसे बड़ी बात वो अपने आप को किसी भी जोनर में ढाल लेता है. वह बिना अपनी आवाज बदले किसी भी गाने को गा सकते हैं.

आपको बता दें कि इन दिनों अरिजीत सिंह की तबियत ठीक नहीं है जिस कारण उन्होंने अपना कॉन्सर्ट भी कैंसिल किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यक्रम की अगली डेट भी अनाउंस की. फैंस सिंगर की तबियत को लेकर काफी हैरान-परेशान चल रहे हैं और वह उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.