मुंबई: बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान ने हाल ही में AIIMS भोपाल में लाइव परफॉर्मेंस दी. इवेंट अच्छा जा रहा था और दर्शक भी काफी इंजॉय कर रहे थे, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिससे लोग चौंक गए. गाना गाते समय मोहित चौहान स्टेज की लाइट से टकराकर गिर गए. यह हादसा तब हुआ जब वो लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे. इसका वीडियो तुरंत वायरल होना शुरू हो गया.
इस पल का एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में, मोहित चौहान फिल्म रॉकस्टार का अपना मशहूर गाना नादान परिंदे गाते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही वह स्टेज पर घूमे, वो गलती से नीचे रखी एक लाइट से टकरा गए और बैलेंस खो बैठे. इसके बाद वह भीड़ के सामने गिर गए.
गिरने के तुरंत बाद, ऑर्गनाइजर और इवेंट में काम करने वाले लोग जल्दी से उनकी तरफ दौड़े यह देखने के लिए कि वह ठीक हैं या नहीं. उन्होंने उन्हें घेर लिया जिससे वह यह देख सकें कि कहीं उन्हें कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी. फिलहाल तक यह क्लियर नहीं है कि उन्हें कोई गंभीर चोट लगी है या नहीं. उनकी सेहत के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है.
नादान परिंदे दगाने वाले चर्चित सिंगर मोहित चौहान भोपाल एम्स में प्रस्तुति के दौरान पैरों के तार में फंसने पर गिर पड़े। हालांकि कुछ ही सेकेंड्स में उनकी टीम के साथियों ने खड़ा कर दिया और वह फिर से गाने लगे।
— Sumit Pandey (@journo_sumit) December 8, 2025
वह गाना भी नादान परिंदे गा रहे थे... अब इसका वीडियो सामने आया है।#bhopal pic.twitter.com/LBA6ZGc10j
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, कई फैंस और दर्शकों ने कमेंट करना और अपनी चिंता जाहिर करना शुरू कर दिया. लोगों ने मैसेज लिखकर उम्मीद जताई कि मोहित सही हों और उन्हें कोई चोट न लगी हो. कुछ फैन्स ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि गिरने के बावजूद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी.
मोहित चौहान कई सालों से बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने कई पॉपुलर और दिल को छू लेने वाले गाने गाए हैं. उनके कुछ सबसे मशहूर गाने पी लूं, तुम से ही, कुन फया कुन, तूने हो ना कहा, मटरगश्ती, रब्बा, तुम हो आदि हैं. बता दें कि उनके गाने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि देश भर के कॉन्सर्ट में भी पसंद किए जाते हैं.