menu-icon
India Daily

Singer Chinmayi Sripaada: केबीसी में अमिताभ बच्चन संग बदतमीजी करने वाले बच्चे के सपोर्ट में आईं सिंगर, ट्रोलर्स की यूं कर दी बोलती बंद

Singer Chinmayi Sripaada: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 का एक एपिसोड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. गुजरात के गांधीनगर से 10 साल के कक्षा पांच के छात्र इशित भट्ट होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर पहुंचे थे. लेकिन उनके आत्मविश्वास भरे अंदाज और बातचीत के तरीके ने इंटरनेट यूजर्स को नाराज कर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Singer Chinmayi Sripaada
Courtesy: social media

Singer Chinmayi Sripaada: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 का एक एपिसोड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. गुजरात के गांधीनगर से 10 साल के कक्षा पांच के छात्र इशित भट्ट होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर पहुंचे थे. लेकिन उनके आत्मविश्वास भरे अंदाज और बातचीत के तरीके ने इंटरनेट यूजर्स को नाराज कर दिया. कई लोगों ने इशित भट्ट को 'रूड' और 'अहंकारी' करार देते हुए 'इंटरनेट का सबसे नापसंद बच्चा' कहना शुरू कर दिया. ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई, लेकिन अब गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने इसकी कड़ी निंदा की है. 

उन्होंने ट्रोलर्स को 'बुली' बताते हुए बच्चों पर हमला करने वालों को आईना दिखाया. इशित भट्ट का एपिसोड वायरल हो गया, जिसमें वह अमिताभ बच्चन से कहते नजर आए, 'मुझे नियम पता हैं, इसलिए अभी नियम समझाने की जरूरत नहीं.' वह जल्दबाजी में सवालों के जवाब देते रहे और कई बार होस्ट को बीच में टोक भी दिया. आखिरकार रामायण से जुड़े एक सवाल पर गलत जवाब देकर वह बिना एक रुपया जीते लौट गए. लेकिन दर्शकों ने उनके व्यवहार पर सवाल उठाए. कुछ ने इसे माता-पिता की परवरिश से जोड़ा, तो कुछ ने बच्चे की उम्र को ध्यान में रखते हुए बचाव किया.

सोशल मीडिया पर मीम्स और नकारात्मक कमेंट्स की भरमार हो गई. इसी बीच प्लेबैक सिंगर और वॉयस आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने एक यूजर के 'मोस्ट हेटेड किड' वाले ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, 'एक वयस्क का यह ट्वीट कहना कि सबसे नापसंद बच्चा. यहां के वयस्क ट्विटर पर सबसे घटिया, गाली-गलौज करने वाले और अपमानजनक लोग हैं. इन्होंने खांसने की सिरप से बच्चों की मौत पर एक शब्द नहीं कहा. लेकिन हां, एक बच्चे पर हमला करो. यह पूरे सिस्टम के बारे में बहुत कुछ कहता है. ये लोग एक उत्साहित बच्चे पर हमला कर रहे हैं - ये कितने भयानक बुली बन गए हैं.'

चिन्मयी ने आगे कहा कि ज्यादातर लोग राजनेताओं पर सवाल उठाने के बजाय एक मासूम बच्चे पर गुस्सा निकालते हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को चेतावनी दी कि यह उनके खुद के बच्चों पर भारी पड़ सकता है. चिन्मयी का यह स्टैंड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई यूजर्स ने उनकी बात से सहमति जताई, जबकि कुछ ने बहस छेड़ दी.