menu-icon
India Daily

Poison Baby Song: मलाइका अरोड़ा ने 'पॉइजन बेबी' बनकर लगाई आग, थामा का नया गाना देख भर लेंगे आहें

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से डांस फ्लोर पर छा गई हैं. उनकी लेटेस्ट सॉन्ग 'पॉइजन बेबी' रिलीज हो गई है, जो अपकमिंग फिल्म 'थामा' का स्पेशल नंबर है. इस एनर्जेटिक ट्रैक में मलाइका का हॉट अवतार देखकर फैंस की सांसें अटक गई हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Poison Baby Song: मलाइका अरोड़ा ने 'पॉइजन बेबी' बनकर लगाई आग, थामा का नया गाना देख भर लेंगे आहें
Courtesy: social media

Poison Baby Song Out: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से डांस फ्लोर पर छा गई हैं. उनकी लेटेस्ट सॉन्ग 'पॉइजन बेबी' रिलीज हो गई है, जो अपकमिंग फिल्म 'थामा' का स्पेशल नंबर है. इस एनर्जेटिक ट्रैक में मलाइका का हॉट अवतार देखकर फैंस की सांसें अटक गई हैं. क्लब सेटिंग में उनके किलर मूव्स और थुमके देखकर लगता है जैसे स्क्रीन पर आग लग गई हो.

'पॉइजन बेबी' में मलाइका के साथ लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं. रश्मिका का सरप्राइज परफॉर्मेंस तो कमाल का है- वो ड्रंक और बोल्ड लुक में मलाइका के स्टेप्स मैच करती दिखीं. दोनों की जोड़ी इतनी धांसू है कि फैंस कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'मलाइका ने तो कमाल कर दिया, 51 की उम्र में भी रश्मिका को पीछे छोड़ दिया!' दूसरे ने कहा, 'रश्मिका की मिनिमलिस्ट मूव्स भी फायर लग रही हैं. ये सॉन्ग बार-बार देखने लायक है!'

गाने को जस्मीन संदलास, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है. म्यूजिक भी सचिन-जिगर का है, जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. कोरियोग्राफी सेकर मास्टर ने की है, जो मलाइका के सिग्नेचर स्टाइल को परफेक्टली कैप्चर करती है. वीडियो में आयुष्मान खुराना भी दिख रहे हैं, जो फिल्म के हीरो हैं और हां फैंस ने डायरेक्टर अमर कौशिक का कैमियो भी स्पॉट कर लिया.

मलाइका अरोड़ा ने 'पॉइजन बेबी' बनकर लगाई आग

एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'अमर कौशिक का डांस देखकर लग रहा है, भेड़िया भी आने वाला है!' 'थामा' मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इसमें आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर बन जाते हैं, जो रश्मिका से प्यार कर बैठते हैं. लेकिन उनकी लव स्टोरी में ट्विस्ट आते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन की भूमिका में हैं, जबकि परेश रावल सपोर्टिंग रोल में.

थामा का नया गाना देख भर लेंगे आहें

डायरेक्टेड बाय आदित्य सरपोतदार, ये दीवाली 2025 (21 अक्टूबर) को रिलीज होगी. प्रोड्यूसर्स दिनेश विजन और अमर कौशिक हैं।मलाइका का ये कमबैक फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं. 'छैय्या छैय्या' और 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे हिट्स के बाद 'पॉइजन बेबी' भी प्लेलिस्ट का हॉट फेवरेट बनने वाली है. रश्मिका-आयुष्मान की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है, जो फिल्म को और एक्साइटिंग बना रही है.