menu-icon
India Daily

Kiara-Sidharth: एक-दूसरे का हाथ थामे बर्थडे ट्रिप पर निकले सिद्धार्थ और कियारा, क्लिप ने बयां किया...

Birthday Trip: सिड और कियारा को देर रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Kiara-Sidharth: एक-दूसरे का हाथ थामे बर्थडे ट्रिप पर निकले सिद्धार्थ और कियारा, क्लिप ने बयां किया...

नई दिल्ली: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 31 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं, जिसके चलते उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ​(Sidharth Malhotra) ने पहले से ट्रिप की प्लानिंग कर ली है. कपल को देर रात एयर पोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सामने आई क्लिप में दोनों काफी एक्साइटेड नजर आए, खासकर कियारा जो पैप्स द्वारा कैद किए जाने पर मुस्कुरा रही थीं.

456

 

वीडियो क्लिप वायरल

आपको बता दें, उड़ान भरने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'टाइम टू.' सामने आई इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बेज कलर के को-ऑर्ड सेट में काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सिद्धार्थ टी-शर्ट, ट्रैक पैंट और हल्के जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे.

सोशल मीडिया रिएक्शन

जैसे ही लोगों ने कपल को एक साथ देखा वो सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर करने लगे. एक फैन ने लिखा, 'ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं.' 

एक अन्य ने टिप्पणी की, 'ओह गॉड...वे बिल्कुल क्यूटटेस्ट बीन्स हैं!!' एक अन्य ने कहा, 'सभी दिल से पसंद करते हैं.' बता दें, तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे एक साथ कितने प्यारे लगते हैं.