menu-icon
India Daily

TV की इस क्वीन ने चुपचाप कर डाला पाकिस्तानी फिल्मों में काम! एकता कपूर के शो से मिली थी पहचान

Shweta Tiwari Birthday: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने करियर में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक शानदार काम किया है. एकता कपूर के सुपरहिट शो कसौटी जिंदगी की से घर-घर में मशहूर हुईं श्वेता ने हिंदी सीरियल्स, रियलिटी शोज, भोजपुरी फिल्मों के अलावा पाकिस्तानी फिल्म सल्तनत में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shweta Tiwari Birthday
Courtesy: Instagram

Shweta Tiwari Birthday: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने साल 1999 में दूरदर्शन के शो कलीरें से एक्टिंग की शुरुआत की थी. लेकिन असली पहचान उन्हें साल 2001 में आए सुपरहिट सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से मिली, जिसमें उन्होंने प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था. इस शो ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर दिया.

एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल में काम किया है, जिसमें 2011 में आया सीरियल परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी है. इसमें श्वेता ने स्वीटी अहलूवालिया का किरदार निभाया था. बेगूसराय (2015) में श्वेता ने बिंदिया ठाकुर का दमदार रोल किया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया. मेरे डैड की दुल्हन (2019) में उन्होंने गुनीत सिक्का का किरदार निभाकर एक बार फिर अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की.

रियलिटी शो की क्वीन रही एक्ट्रेस

श्वेता तिवारी ने रियलिटी शोज में भी अपनी खास पहचान बनाई. वह ‘बिग बॉस 4’ की विनर रहीं और इसके अलावा नच बलिए 2, झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 जैसे बड़े शोज़ का हिस्सा भी बनीं.

टीवी के अलावा श्वेता ने फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया. श्वेता ने हिंदी फिल्में मधोशी (2004), आबरा का डाबरा (2004) में अपना जलवा दिखाया है. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी फिल्म हमार सैंया हिंदुस्तानी (2008) में भी अपना काम दिखाया है. एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी फिल्म सल्तनत (2014) में भी काम किया है. श्वेता तिवारी ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म सिंघम अगेन (2024) में भी काम किया है, जिसमें उन्होंने एसीपी देविका सिंह का रोल निभाया था.

पाकिस्तानी फिल्म से बनाया इतिहास

श्वेता तिवारी ने साल 2014 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’ में भी काम किया था. यह उनके करियर का एक अहम पड़ाव था क्योंकि बहुत कम भारतीय टीवी सितारों ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. टीवी सीरियल और फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस 'डू यू वाना पार्टनर' सीरीज में भी काम कर चुकीं हैं.