Venezuela Boat Strike: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने कैरिबियन सागर में वेनेजुएला तट के निकट एक ड्रग तस्करी वाली नाव पर 'लीथल काइनेटिक स्ट्राइक' किया. इस हमले में चार तस्कर मारे गए. नशीले पदार्थों से लदी ये नाव अमेरिकी तट की ओर बढ रही थी. युद्ध मंत्री हग्सेथ ने कहा, "हमारी खुफिया जानकारी ने पुष्टि की कि यह नाव नारकोटिक्स तस्करी कर रही थी."
नाव पर भारी मात्रा में ड्रग्स
ट्रंप ने एक वीडियो जारी कर बताया, "सुबह जल्दी वेनेजुएला तट से निकली यह नाव इतने ड्रग्स से लदी थी कि 25 से 50 हजार लोगों को मार सकती थी." अमेरिकी क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई. खुफिया एजेंसियों ने नाव को वेनेजुएला गैंग 'ट्रेन डे अरागुआ' से जोड़ा, जिसे अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया है. इस हमले से कोई अमेरिकी सैनिक हानि नहीं हुई.
Trump says his strike on ‘drug boat’ near Venezuela just SAVED 50,000 from DEATH https://t.co/IR1uOLdS5Y pic.twitter.com/aga2a3GBKl
— RT (@RT_com) October 3, 2025
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने जताया विरोध
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने हमले को 'आक्रामकता' करार देते हुए कहा कि यह उनके शासन को उखाड़ फेंकने की साजिश है. उन्होंने अमेरिका पर नशीली दवाओं के बहाने सैन्य हस्तक्षेप का आरोप लगाया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून का उल्लंघन हो सकता है, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इसे 'आत्मरक्षा' बताया. यह तीसरा ऐसा हमला है, जो लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेलों पर अमेरिकी दबाव बढ़ा रहा है.
ट्रंप की नीति का प्रभाव
ट्रंप ने जुलाई में गुप्त आदेश जारी कर पेंटागन को कार्टेलों पर सैन्य कार्रवाई की अनुमति दी. इससे अमेरिका-वेनेजुएला तनाव चरम पर है, और मादुरो पर 50 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित है. यह कार्रवाई अमेरिकी युवाओं को ड्रग्स से बचाने का दावा करती है.