Rashmika Mandanna Engagement: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पंसदीदा कपल्स में से एक विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अक्सर साथ वेकेशन मनाते देखे जाते है. पिछले काफी समय से खबरें थी की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि कभी भी किसी ने इस बारे में चुप्पी नहीं तोड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजय और रश्मिका ने हाल ही में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है. इस समारोह में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त मौजूद थे. हालांकि, इस पूरे मामले पर दोनों ने अब तक चुप्पी साध रखी है.
एम9 न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'इस कपल ने फिलहाल शादी की आधिकारिक घोषणा टाल दी है. उनकी चुप्पी उनके निजी जीवन को गोपनीय रखने की इच्छा को दर्शाती है.'
हाल ही में रश्मिका मंदाना की साड़ी पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. फैंस का मानना था कि यह तस्वीरें उनकी सगाई के मौके की हो सकती हैं. इन पोस्ट्स ने फैंस के बीच शादी की अटकलों को और तेज कर दिया. दूसरी ओर, दशहरे के मौके पर रश्मिका ने पारंपरिक अंदाज में माथे पर तिलक लगाए अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'हैप्पी दशहरा मेरे प्यारे... इस साल, आप सभी ने थम्मा के ट्रेलर और हमारे गाने पर जो प्यार बरसाया है, उसके लिए मैं बेहद आभारी महसूस कर रही हूं...'
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना दोनों ने ही कभी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को लेकर न तो पुष्टि की है और न ही खंडन. कई बार दोनों के साथ छुट्टियां मनाने और एक साथ समय बिताने की खबरें सामने आईं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी प्राइवेसी को अहमियत दी. इस कारण फैंस और मीडिया के बीच उनके रिश्ते की सच्चाई को लेकर लगातार उत्सुकता बनी रहती है.
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थम्मा’ को लेकर चर्चा में हैं. आदित्य सरपोतदार की डायरेक्टेड यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे बड़े कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
वहीं विजय देवरकोंडा हाल ही में गौतम तिन्ननुरी की तेलुगु एक्शन-थ्रिलर ‘किंगडम’ (2025) में दिखे थे. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.