menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price Today: त्योहारी सीजन से पहले सोने की कीमतों में आई गिरावट! अब जानिए 24K से 14K तक का ताजा रेट

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोना ₹1,16,954 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,45,610 प्रति किलोग्राम पर रही. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव और निवेशकों की मुनाफावसूली के बावजूद सोना अभी भी ऊंचे स्तर पर है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold and Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Price Today: अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना ₹500 गिरकर ₹1,20,600 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹1,20,000 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर रहा. चांदी भी ₹500 गिरकर ₹1,50,000 प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पहले लगातार पांच दिनों तक सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर थीं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 4 अक्टूबर 2025 को सोने और चांदी के दाम इस प्रकार रहे:

  • सोना 24 कैरेट: ₹1,16,954 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 23 कैरेट: ₹1,16,486 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 22 कैरेट: ₹1,07,130 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 18 कैरेट: ₹87,716 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 14 कैरेट: ₹68,418 प्रति 10 ग्राम

चांदी (999): ₹1,45,610 प्रति 10 किलोग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

गुरुवार को हाजिर सोना रिकॉर्ड $3,897.20 प्रति औंसतक पहुंचने के बाद गिरकर $3,863.51 प्रति औंसपर आ गया. वहीं हाजिर चांदी $48.10के उच्च स्तर को छूने के बाद लगभग 1% बढ़कर $47.34 प्रति औंसपर रही.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विशेषज्ञ सौमिल गांधीने बताया, 'अमेरिकी डॉलर में मामूली सुधार और पांच दिनों की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से शुक्रवार को सर्राफा बाजार में गिरावट आई और कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं.' उन्होंने यह भी कहा कि साप्ताहिक आधार पर सोने में लगातार सातवें हफ्ते तेजी दर्ज की गई है, जो फरवरी 2025 के बाद सबसे लंबी बढ़त है.

सुरक्षित निवेश के चलते बनी मांग

गांधी ने कहा कि एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी ने सोने की मांग को बढ़ावा दिया. अमेरिकी सरकार के कामकाज में रुकावट (शटडाउन) और श्रम बाजार से जुड़े आंकड़ों में देरी ने निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित किया.

ऑग्मोंट की अनुसंधान प्रमुख रेनिशा चैनानीने कहा, 'अमेरिका में शुल्क में वृद्धि और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव से अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर असर पड़ रहा है. इस अनिश्चितता के बीच सोना निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनता जा रहा है.'

वायदा बाजार में उतार-चढ़ाव

एमसीएक्स (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट ₹643 गिरकर ₹1,16,945 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. फरवरी 2026 डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट भी ₹646 घटकर ₹1,18,213 प्रति 10 ग्राम पर आ गए. चांदी के दिसंबर अनुबंधों में ₹2,170 (1.5%)की गिरावट आई और यह ₹1,42,550 प्रति किलोग्राम पर आ गया. मार्च 2026 डिलीवरी वाला चांदी का भाव भी ₹1,996 घटकर ₹1,44,266 प्रति किलोग्राम पर रहा.

गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टियों के कारण बीते दिनों स्थानीय बाजार बंद रहे. हालांकि त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के मौसम के चलते सोने-चांदी की मांग में तेजी बनी रहने की संभावना है.