menu-icon
India Daily

दोस्त ही निकला दुश्मन! अलवर में JCB डील में 2 लाख से ज्यादा की ठगी

Alwar JCB Scam: बिहार के एक व्यक्ति को उसके तथाकथित दोस्त के गायब होने के बाद जेसीबी मशीन के सौदे में 2.58 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Alwar JCB Scam
Courtesy: Canva

Alwar JCB Scam: बिहार के एक व्यक्ति के साथ 2.58 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया. यह फ्रॉड जेसीबी मशीन को लेकर था. पश्चिम चंपारण में रहने वाला नफीस अंसारी कई सालों से अलवर में रहने वाले अरशद नाम के एक व्यक्ति के साथ कॉन्टैक्ट में था. पुलिस ने बताया कि अंसारी को अरशद पर भरोसा था कि वह उसे नॉर्मल से कम कीमत पर जेसीबी मशीन खरीदने में मदद करेगा.

खबरों के अनुसार, पहले अंसारी अलवर गया, जहां अरशद ने उसे कुछ जेसीबी मशीनें दिखाईं. मशीनें देखने के बाद, अंसारी पैसों का इंतजाम करने के लिए बिहार लौट आया. इसके बाद जब उसने पैसों का इंतजाम कर लिया तो वो अलवर वापस लौट आया. इसी बीच अरशद ने उससे खरीदारी के लिए 2.58 लाख रुपये एडवांस देने के लिए कहा. अंसारी को उस पर भरोसा था तो उसने पैसे अरशद के बैंक अकाउंट में भेज दिए. 

पैसे मिलने के बाद अरशद हो गया गायब:

पैसे मिलने के बाद, अरशद अंसारी को अलवर में हनुमान सर्कल नामक जगह पर ले गया. उसने अंसारी से कहा कि उसे इससे संबंधित एक और काम निपटाना है. यह कहकर अंसारी को अरशद वहीं छोड़ गया. 

अंसारी ने बताया कि उसने चार साल तक उस पर दोस्त की तरह भरोसा किया. वो मशीन खरीदने के लिए बिहार से आया था. लेकिन पैसे भेजने के बाद, वह उसे हनुमान सर्किल पर छोड़कर गायब हो गया. साथ ही बताया कि जब अंसारी ने उसे फोन किया तो उसने कहा कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिर उसका फोन बंद हो गया. तभी उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है."

पुलिस ने मामला रामगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह को सौंप दिया है. अधिकारियों का कहना है कि वे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. फिलहाल अरशद फरार है.