menu-icon
India Daily

कमल हासन को 71वें जन्मदिन पर श्रुति हासन का दिल छूने वाला तोहफा, पुरानी यादों से भरा वीडियो वायरल

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने पिता कमल हासन के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए उन्हें दिल छूने वाला वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kamal Haasan Birthday
Courtesy: pinterest

भारतीय सिनेमा के महानायक कमल हासन आज 71 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है, लेकिन सबसे इमोशनल और प्यारा मैसेज उनकी लाड़ली बेटी श्रुति हासन का रहा. श्रुति ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें पिता-पुत्री के अनगिनत प्यारे और मजेदार पल कैद हैं.

यह पोस्ट देखते ही फैंस की आंखें नम हो गईं. आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास और श्रुति ने क्या लिखा. शुक्रवार सुबह श्रुति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो अपलोड किया. कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू माय फेवरिट ह्यूमन हू ऑल्सो हैपेंस टू बी माय इनक्रेडिबल अप्पा.' मतलब, ‘मेरे सबसे पसंदीदा इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो मेरे शानदार पापा भी हैं.’

कमल हासन को 71वें जन्मदिन पर श्रुति हासन का दिल छूने वाला तोहफा

श्रुति ने दिल की गहराई से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, 'आपके वो ज्ञान भरे शब्द जो आप इतनी सहजता और हंसी-मजाक के साथ देते हैं, उसके लिए धन्यवाद. अभी भी सबसे प्यारे पापा हैं, जो खुद चलकर मेरे पसंदीदा कुकीज और स्नैक्स लाते हैं. म्यूजिक गाने और फिल्मों पर बात करने के लिए सबसे अच्छे साथी हैं. हर मुश्किल पल में हंसाने वाले अकेले शख्स है.'

बस यहीं नहीं रुकीं श्रुति. उन्होंने आगे लिखा, 'इस जन्मदिन पर मैं दुआ करती हूं कि आप वो सब बनें जो आप सपनों में देखते हैं. आपका जादू, आपकी चमक और आपकी खूबसूरत आत्मा इस दुनिया में किसी से तुलना नहीं कर सकती. हैप्पी हैप्पी बर्थडे'

श्रुति हासन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक प्यारा कोलाज है. बचपन की तस्वीरें हैं- छोटी श्रुति पापा की गोद में हंस रही हैं. फिर स्टूडियो में दोनों साथ गाना गाते हुए. कुछ क्लिप्स में कमल हासन श्रुति को प्यार से कुछ सिखा रहे हैं. कहीं श्रुति उनके गाने पर नाच रही हैं. गोफी मोमेंट्स भी हैं – दोनों एक-दूसरे पर हंसते हुए. बैकग्राउंड में हल्का इमोशनल संगीत है, जो वीडियो को और खूबसूरत बनाता है.

कुल मिलाकर यह बचपन से अब तक की यादों की यात्रा है. फैंस ने कमेंट बॉक्स में प्यार लुटाया. बता दें कि कमल हासन 60 साल से ज्यादा समय से सिनेमा में हैं. ‘नायक’, ‘सागर’, ‘हिंदुस्तानी’, ‘विरासत’, ‘विश्वरूपम’ जैसी फिल्में दीं हैं.