एसएस राजामौली की फिल्में हमेशा दर्शकों को उत्साहित रखती हैं. उनकी हर फिल्म एक बड़ा इवेंट बन जाती है. अब उनकी और सुपरस्टार महेश बाबू की आने वाली फिल्म 'एसएसएमबी 29' सुर्खियों में है. इस फिल्म से मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का पहला लुक जारी हो गया है. यह लुक देखकर फैंस हैरान हैं. आइए जानते हैं कि पृथ्वीराज किस रोल में नजर आएंगे और उनका लुक कैसा है.
फिल्म 'एसएसएमबी 29' एक एडवेंचर थ्रिलर है. यह महेश बाबू की करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. राजामौली इसे ग्लोबल लेवल पर बना रहे हैं. फिल्म में महेश बाबू मुख्य हीरो हैं, जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल में हैं. अब पृथ्वीराज सुकुमारन का किरदार भी सामने आ गया है. मेकर्स ने उनके रोल का नाम 'कुम्भा' रखा है. यह किरदार बेहद खतरनाक और रहस्यमयी लग रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पृथ्वीराज की तस्वीर शेयर की. इसमें पृथ्वीराज एक खास कुर्सी पर बैठे हैं. यह कुर्सी सामान्य नहीं है. यह रोबोट जैसी दिखती है. कुर्सी के पीछे से रोबोटिक हाथ निकले हुए हैं. पृथ्वीराज काले सूट में हैं. उनका चेहरा गुस्से से भरा है. वे कैमरे को घूरते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि उनका किरदार पैरालाइज्ड हो सकता है, लेकिन ताकतवर है.
यह लुक देखकर लगता है कि 'कुम्भा' फिल्म का मुख्य विलेन होगा. वह हीरो के लिए बड़ी चुनौती बनेगा. प्रियंका ने पोस्ट में लिखा, 'मिलिए कुम्भा से!' इससे साफ है कि पृथ्वीराज नेगेटिव रोल निभा रहे हैं. फैंस को उनका यह अवतार पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग कह रहे हैं कि पृथ्वीराज राजामौली की फिल्म में धमाल मचाएंगे.
फिल्म की स्टार कास्ट और कहानी 'एसएसएमबी 29' में महेश बाबू जंगल एडवेंचर पर आधारित रोल करेंगे. फिल्म की कहानी अफ्रीका के जंगलों में सेट है. यह 'इंडियाना जोन्स' स्टाइल की मूवी होगी. प्रियंका चोपड़ा महिला लीड हैं. पृथ्वीराज का विलेन रोल फिल्म को और रोमांचक बनाएगा. राजामौली की पिछली फिल्में जैसे 'बाहुबली' और 'आरआरआर' सुपरहिट रहीं. इसलिए इस फिल्म से भी बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. मेकर्स जल्द ही महेश बाबू का लुक भी रिवील कर सकते हैं.