मुंबई: मराठी टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस मराठी का छठा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. जैसे जैसे ग्रैंड प्रीमियर की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. फैंस यह जानने को बेताब हैं कि इस बार कौन से चेहरे घर के अंदर नजर आएंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी तेजी से फैलने लगी हैं.
इन अफवाहों में सबसे ज्यादा चर्चा एक्टर श्रेयस तलपड़े के नाम को लेकर हुई. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि श्रेयस तलपड़े बिग बॉस मराठी 6 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले हैं. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
जब यह खबर ज्यादा फैलने लगी तो श्रेयस तलपड़े से इस बारे में संपर्क किया गया. एक खास बातचीत में एक्टर ने इन सभी दावों को पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने साफ कहा कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. श्रेयस ने बताया कि आज के समय में अफवाहें फैलाना बहुत आसान हो गया है और कई लोग सिर्फ चर्चा में आने के लिए ऐसा करते हैं.
श्रेयस तलपड़े ने कहा कि एक्टर्स अक्सर ऐसे झूठे दावों का आसान शिकार बन जाते हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कुछ लोग पब्लिसिटी पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. एक्टर ने फैंस से अपील की कि वे ऐसी खबरों पर भरोसा न करें और आधिकारिक जानकारी का ही इंतजार करें.
श्रेयस के बयान के बाद उनके फैंस को सच्चाई का पता चला. कई फैंस हैरान थे कि बिना किसी पुष्टि के उनका नाम कैसे जोड़ा गया. वहीं कुछ लोगों को राहत भी मिली क्योंकि वे श्रेयस को उनके फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स में ही देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर के समर्थन में भी कई पोस्ट सामने आए.