मुंबई: बॉलीवुड की जानी पहचानी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. सागरिका उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं. उनकी लव स्टोरी फिल्मी दुनिया से नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई थी. IPL के दौरान मिले प्यार ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी.
सागरिका घाटगे का जन्म 8 जनवरी 1986 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं और कोल्हापुर के शाहू महाराज के राजघराने से उनका गहरा नाता है. शाही पृष्ठभूमि होने के बावजूद सागरिका की परवरिश बेहद सादगी में हुई. उन्होंने हमेशा अपने दम पर पहचान बनाने की कोशिश की.
सागरिका घाटगे कभी नेशनल लेवल की हॉकी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. खेल के प्रति उनका लगाव बचपन से ही रहा. उन्होंने कई टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और देश के लिए खेलने का सपना भी देखा. हालांकि बाद में उन्होंने स्पोर्ट्स को अलविदा कह दिया और ग्लैमर वर्ल्ड की ओर रुख किया.
सागरिका घाटगे ने बॉलीवुड में कदम साल 2007 में रखी फिल्म चक दे इंडिया से रखा. इस फिल्म में उन्होंने प्रीति सभरवाल का किरदार निभाया था. उनकी यह भूमिका आज भी दर्शकों को याद है. फिल्म में उनके आत्मविश्वास और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें पहचान दिलाई. इसके बाद सागरिका को कई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला.
हालांकि सागरिका का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. उन्होंने अपने प्यार के लिए धर्म की सीमाओं को पार किया और समाज की परवाह किए बिना अपने फैसले पर कायम रहीं. यही वजह है कि उनकी कहानी आज भी लोगों को प्रेरित करती है.
सागरिका घाटगे और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की मुलाकात IPL के दौरान हुई थी. इसी दौरान जहीर खान ने सागरिका को प्रपोज किया था. यह पल सागरिका की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
जब सागरिका ने अपने रिश्ते के बारे में परिवार को बताया तो शुरुआत में उनके घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. धर्म अलग होने की वजह से परिवार को समय लगा. लेकिन सागरिका और जहीर के मजबूत रिश्ते और एक दूसरे के प्रति सम्मान को देखते हुए आखिरकार परिवार ने भी शादी के लिए हामी भर दी.