menu-icon
India Daily

थलपति विजय की 'जना नायकन' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, खबर सुनते ही फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

थलपति विजय की मोस्टअवेटेड फिल्म जना नायकन की रिलीज टल गई है. यह खबर सामने आते ही फैंस मायूस हो गए, लेकिन उन्होंने एक्टर के समर्थन में एकजुटता दिखाई और नई रिलीज डेट का धैर्य के साथ इंतजार करने की बात कही.

babli
Edited By: Babli Rautela
थलपति विजय की 'जना नायकन' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, खबर सुनते ही फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
Courtesy: Social Media

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय के फैंस को बड़ा झटका लगा है. उनकी आने वाली फिल्म जना नायकन की रिलीज को आखिरी समय पर पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इससे ठीक दो दिन पहले इसके टलने की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई. भारत के साथ साथ यूके नॉर्थ अमेरिका कनाडा और मलेशिया के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 7 जनवरी को यह जानकारी साझा की.

जना नायकन सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि थलपति विजय के करियर का बेहद अहम पड़ाव मानी जा रही है. यह उनकी राजनीति में सक्रिय एंट्री से पहले आखिरी फिल्म बताई जा रही है. इसी वजह से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.  

प्रोडक्शन हाउस ने दी आधिकारिक जानकारी

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस KVN प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया के जरिए रिलीज टलने की जानकारी दी. बयान में कहा गया कि कुछ ऐसी परिस्थितियां सामने आई हैं जो उनके कंट्रोल से बाहर थीं. इसी वजह से फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. साथ ही यह भी साफ किया गया कि नई रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी.

मेकर्स ने फैंस से मांगा धैर्य

प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी नोट में यह भी कहा गया कि वे दर्शकों की भावनाओं और उम्मीदों को पूरी तरह समझते हैं. यह फैसला किसी के लिए भी आसान नहीं था. मेकर्स ने फैंस से धैर्य बनाए रखने और अपना समर्थन जारी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि दर्शकों का प्यार और भरोसा ही पूरी जना नायकन टीम की सबसे बड़ी ताकत है.

रिलीज टलने के बाद सोशल मीडिया पर थलपति विजय के फैंस का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला. कई फैंस ने लिखा कि वे हर हाल में अपने पसंदीदा स्टार के साथ खड़े हैं. निराशा के बावजूद ज्यादातर मैसेज में धैर्य और भरोसे की झलक साफ नजर आई. कुछ फैंस ने कहा कि इंतज़ार भले ही लंबा हो जाए लेकिन वे फिल्म को बड़े पर्दे पर ही देखना चाहते हैं.