कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश आज 40 साल के हो गए हैं. हर साल की तरह इस बार भी फैंस को उम्मीद थी कि यश अपने जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करेंगे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. यश ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि उन्होंने इस साल फैन मीट कैंसिल कर दी है. यह फैसला उन्होंने किसी मजबूरी में लिया है और इसकी वजह उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक है.
यश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से फैंस से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. वह खुद भी चाहते थे कि इस बार जन्मदिन पर फैन मीट करें. लेकिन फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग और उसे तय समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने साफ कहा कि वह पूरी तरह से फिल्म में बिजी हैं ताकि दर्शकों को एक दमदार अनुभव मिल सके.
अपने नोट में यश ने फैंस से दिल से माफी मांगी. उन्होंने लिखा कि वह जानते हैं कि फैंस कितने समय से उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फैंस का प्यार और धैर्य ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. यश ने भरोसा दिलाया कि यह फैसला किसी भी तरह से फैंस से दूरी बनाने के लिए नहीं है बल्कि उनके लिए एक बेहतर फिल्म लाने के लिए है.
यश ने अपने मैसेज में एक खास वादा भी किया. उन्होंने कहा कि भले ही इस बार वह फैन मीट नहीं कर पाए लेकिन वह इसकी भरपाई जरूर करेंगे. बहुत जल्द वह एक बड़े इवेंट में फैंस से मिलेंगे. यश ने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से फैंस द्वारा भेजी गई शुभकामनाएं पढ़ेंगे और उनके प्यार को अपने दिल के करीब रखेंगे. इस मैसेज के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर यश के समर्थन में कई पोस्ट किए.
यश के 40वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए टॉक्सिक के मेकर्स ने भी खास प्लान बनाया है. प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर बताया कि जन्मदिन के दिन टॉक्सिक से जुड़ा एक खास एसेट रिलीज किया जाएगा. यह 8 जनवरी को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सामने आएगा. इस ऐलान के बाद फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.