menu-icon
India Daily

40वें जन्मदिन पर क्यों अपने फैंस से माफी मांग रहे हैं यश? 'टॉक्सिक' की वजह से लिया ये बड़ा फैसला

कन्नड़ सुपरस्टार यश ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैन मीट कैंसिल कर दी है. इसकी वजह उनकी आने वाली फिल्म टॉक्सिक बताई गई है. यश ने सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगते हुए खास वादा भी किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
40वें जन्मदिन पर क्यों अपने फैंस से माफी मांग रहे हैं यश? 'टॉक्सिक' की वजह से लिया ये बड़ा फैसला
Courtesy: Social Media

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश आज 40 साल के हो गए हैं. हर साल की तरह इस बार भी फैंस को उम्मीद थी कि यश अपने जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करेंगे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. यश ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि उन्होंने इस साल फैन मीट कैंसिल कर दी है. यह फैसला उन्होंने किसी मजबूरी में लिया है और इसकी वजह उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक है.

यश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से फैंस से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. वह खुद भी चाहते थे कि इस बार जन्मदिन पर फैन मीट करें. लेकिन फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग और उसे तय समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने साफ कहा कि वह पूरी तरह से फिल्म में बिजी हैं ताकि दर्शकों को एक दमदार अनुभव मिल सके.

यश ने फैंस से मांगी माफी

अपने नोट में यश ने फैंस से दिल से माफी मांगी. उन्होंने लिखा कि वह जानते हैं कि फैंस कितने समय से उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फैंस का प्यार और धैर्य ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. यश ने भरोसा दिलाया कि यह फैसला किसी भी तरह से फैंस से दूरी बनाने के लिए नहीं है बल्कि उनके लिए एक बेहतर फिल्म लाने के लिए है.

yash birthday special -India Daily
yash birthday special -India Daily Screenshot

फैंस से किया खास वादा

यश ने अपने मैसेज में एक खास वादा भी किया. उन्होंने कहा कि भले ही इस बार वह फैन मीट नहीं कर पाए लेकिन वह इसकी भरपाई जरूर करेंगे. बहुत जल्द वह एक बड़े इवेंट में फैंस से मिलेंगे. यश ने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से फैंस द्वारा भेजी गई शुभकामनाएं पढ़ेंगे और उनके प्यार को अपने दिल के करीब रखेंगे. इस मैसेज के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर यश के समर्थन में कई पोस्ट किए.

जन्मदिन पर टॉक्सिक का खास तोहफा

यश के 40वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए टॉक्सिक के मेकर्स ने भी खास प्लान बनाया है. प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर बताया कि जन्मदिन के दिन टॉक्सिक से जुड़ा एक खास एसेट रिलीज किया जाएगा. यह 8 जनवरी को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सामने आएगा. इस ऐलान के बाद फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.