menu-icon
India Daily

बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों के खिलाफ FIR, झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप

Shreyas Talpade Alok Nath News: अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ एक बड़े निवेश घोटाले में फंस गए हैं. हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में इन दोनों सहित 22 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़ा है.

antima
Edited By: Antima Pal
Shreyas Talpade Alok Nath News
Courtesy: social media

Shreyas Talpade Alok Nath News: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ एक बड़े निवेश घोटाले में फंस गए हैं. हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में इन दोनों सहित 22 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़ा है. 24 अक्टूबर को खबर आई कि यह शिकायत 22 जनवरी को दर्ज की गई थी.

आरोप है कि इस सोसाइटी ने सोनीपत जिले के 500 से अधिक लोगों से 5 करोड़ रुपये की ठगी की. निवेशकों को वादा किया गया था कि उनकी राशि पांच साल में दोगुनी हो जाएगी. लेकिन एक साल तक कोई रिटर्न न मिलने पर निवेशकों ने शिकायत दर्ज की. श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ इस सोसाइटी के ब्रांड एम्बेसडर हैं, जिसके चलते वे भी इस विवाद में घिर गए हैं.

शिकायत उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली बबली ने दर्ज की. उन्होंने बताया कि बिजरौल गांव का एक युवक, जो एक स्वयं सहायता समूह और लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ा था, उनके गांव आया था. यह सोसाइटी भारत सरकार के कृषि और सहकारिता मंत्रालय के तहत पंजीकृत है. बबली के अनुसार इस युवक ने आकर्षक रिटर्न का वादा कर लोगों से निवेश करवाया, लेकिन बाद में कोई राशि वापस नहीं मिली.

झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घोटाला न केवल निवेशकों के लिए, बल्कि बॉलीवुड सितारों की छवि के लिए भी बड़ा झटका है।. श्रेयस तलपड़े, जो 'इकबाल' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं और आलोक नाथ, जो अपने संस्कारी किरदारों के लिए जाने जाते हैं अब इस विवाद के कारण चर्चा में हैं. फिलहाल दोनों अभिनेताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.