menu-icon
India Daily

'जया बच्चन को जैसा दिखाया जाता है वो इसका 1 प्रतिशत भी नहीं हैं..', किस एक्ट्रेस ने किया इतना बड़ा दावा?

Anjali Anand on Jaya Bachchan: एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने खुलासा किया है कि जया बच्चन असल जिंदगी में बिल्कुल वैसी नहीं हैं जैसी उनकी सार्वजनिक छवि दिखाई देती है. अंजलि के मुताबिक, जया एक बेहद मजेदार, जिंदादिल और स्नेह से भरी इंसान हैं, जो सेट पर सबको हंसाती और अपनेपन से पेश आती हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Anjali Anand on Jaya Bachchan
Courtesy: Social Media

Anjali Anand on Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के व्यक्तित्व पर खुलकर बात की है. बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सख्त और गंभीर छवि के पीछे एक बेहद गर्मजोशी भरी इंसान छिपी हैं. दोनों ने करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ काम किया था, और वहीं से उनके बीच एक खास रिश्ता बन गया.

अंजलि आनंद ने फिल्मी ज्ञान से बातचीत में बताया कि उनके ज्यादातर सीन जया बच्चन के साथ थे और वही उनके शूटिंग के दिनों की सबसे बड़ी खुशी बन गईं. 

असल जिंदगी में कैसी हैं जया बच्चन

उसी बातचीत में अंजलि ने कहा, 'वह बहुत प्यारी हैं, जब मुझे भूख लगती है तो वह मुझे खाना खिलाती हैं. सीन के बीच में वह मुझे खूब हंसाती हैं. हम अक्सर साथ समय बिताते थे. मैं सिर्फ उनके साथ ही समय बिताती थी क्योंकि मेरे सारे सीन उनके साथ ही होते थे.'

अंजलि ने यह भी कहा कि जया बच्चन सेट पर बहुत ही सहज और मजाकिया रहती हैं. वह सभी के साथ मस्ती करती हैं और माहौल को हल्का कर देती हैं.

बेबाक छवि के पीछे छिपा जया का व्यक्तित्व

जया बच्चन की सार्वजनिक छवि हमेशा से एक सख्त और स्पष्टवादी कलाकार की रही है. वह अक्सर मीडिया और फोटोग्राफर्स के साथ बेबाक रवैये के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अंजलि ने बताया कि असल जिंदगी में वह बेहद प्यारी और मजाकिया हैं. उन्होंने कहा, 'यह बहुत मजेदार है, वह बहुत मजेदार इंसान हैं — जब वह आती हैं तो सबसे पहले सबकी टांग खींचती हैं. और वह सबसे मजेदार बातें कहती हैं. वह लोगों द्वारा दिखाए जाने वाले अंदाज का एक प्रतिशत भी नहीं हैं... बिल्कुल नहीं.'

अंजलि आनंद ने बातचीत में जया बच्चन की पैपराजी कल्चर से दूरी का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जया बच्चन को अक्सर यह पता ही नहीं चलता कि पैपराजी कौन हैं और कैसे काम करते हैं.