menu-icon
India Daily

'मैं यहां पर होता तो...', आखिर अमाल मलिक ने ऐसा क्या किया कि सलमान खान को देनी पड़ी इतनी बड़ी धमकी?

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान अमाल मलिक को जोरदार फटकार लगाने वाले हैं. अमाल के बर्ताव से नाराज सलमान ने उन्हें घर से बाहर करने तक की धमकी दे डाली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में एक बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा. सिंगर और कंटेस्टेंट अमाल मलिक के पिछले कुछ दिनों के रवैये को लेकर सलमान खान बेहद नाराज दिखाई दिए हैं. सलमान ने उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा बर्ताव शो में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अमाल सलमान के गुस्से से इतने सहम गए कि पलभर में उनकी आवाज तक नहीं निकली.

दरअसल मामला तब शुरू हुआ जब पिछले हफ्ते गौरव खन्ना को कैप्टन बनाने पर अमाल ने बिग बॉस को बायस्ड कहा था. अमाल ने यह भी कहा था कि उन्हें शो में रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता और वे कभी भी बाहर निकलने को तैयार हैं. इस बयान के बाद उनका व्यवहार और अधिक खराब होता गया. रोहित शेट्टी ने भी पिछले हफ्ते उन्हें समझाया था लेकिन वह उनकी बात सुनने के बजाय उन पर चिल्लाने लगे. यह रवैया घरवालों और दर्शकों दोनों को पसंद नहीं आया.

सलमान खान ने अमाल मलिक को दे दी धमकी

सलमान ने सख्त अंदाज में कहा कि अमाल कभी भी किसी स्ट्रॉन्ग इंसान का सामना नहीं करते बल्कि पीठ पीछे बुराई करते हैं. सलमान ने उदाहरण देते हुए कहा कि अमाल ने कभी गौरव प्रणित और फरहाना को सामने से फेस नहीं किया. जब अमाल ने सलमान की बात पर विरोध जताया तो सलमान और गुस्से में आ गए. सलमान ने कहा सुनना है सुनो वरना मैं चुप बैठ जाता हूं. आपके कई पंगे आपके दोस्त शहबाज की वजह से होते हैं.

शहबाज पर भी बरसा सलमान का गुस्सा

फिर सलमान ने अपना गुस्सा शहबाज पर उतारा और कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि वह अमाल को लेकर कितने पजेसिव हैं. सलमान ने कहा कि घर में आने के बाद शहबाज सिर्फ एक चमचा बनकर रह गए हैं और हर फैसले में अमाल का साथ देते हैं चाहे वह सही हो या गलत.

इसके बाद सलमान ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि आप लोगों ने पिछले दिनों जो हंगामा किया था कि बिग बॉस अनफेयर हैं अगर मैं यहां होता तो मुख्य द्वार खुलवा देता और आपको कोई ऑप्शन तक नहीं देता. सलमान की इस फटकार से पूरा बिग बॉस हाउस सन्नाटे में आ गया. कई प्रतियोगी एकदम शांत रहे क्योंकि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि सलमान इतनी कड़ाई से बात करेंगे. वीकेंड का वार का यह एपिसोड इस सीजन के सबसे तीखे एपिसोड में गिना जा रहा है.