menu-icon
India Daily

क्लास छोड़ गेम खेलता था ग्वालियर का ये लड़का, एक डायलॉग ने बदल दी जिंदगी, जीते हैं लैविश लाइफ

ग्वालियर से मुंबई तक का कार्तिक आर्यन का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. कोचिंग छोड़कर वीडियो गेम खेलने वाला एक आम लड़का आज बॉलीवुड का सुपरस्टार बन चुका है. कार्तिक ने रोमांटिक कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदारों तक हर शैली में खुद को साबित किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kartik Aaryan Birthday -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स और फिल्मी सितारों ने उन्हें दिल खोलकर शुभकामनाएं दी हैं. कार्तिक की यात्रा बेहद फिल्मी है. बचपन में कोचिंग छोड़कर वीडियो गेम खेलने वाले कार्तिक आज बॉलीवुड के बड़े नामों में शुमार हैं. वे सारा अली खान को भी डेट कर चुके हैं जिनका ताल्लुक पटौदी के शाही परिवार से है.

कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत प्यार का पंचनामा से की थी. यह फिल्म उनकी किस्मत बदलने वाली साबित हुई. फिल्म में उनका लंबा मोनोलॉग आज भी बॉलीवुड के सबसे यादगार पलों में गिना जाता है. इसके बाद सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने उन्हें युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बना दिया. 

चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन का जलवा

रोमांटिक कॉमेडी से आगे बढ़ते हुए कार्तिक ने फिल्म फ्रेडी में एक बिल्कुल अलग अवतार दिखाया था. इस फिल्म में उन्होंने एक शांत और अंतर्मुखी दंत चिकित्सक की भूमिका निभाई जिसके भीतर एक डरावना रूप भी छिपा था. यह किरदार उनके लिए बड़ा प्रयोग था और उन्होंने इसे बखूबी निभाया. इस फिल्म ने साबित किया कि कार्तिक सिर्फ रोमांटिक भूमिकाओं तक सीमित नहीं हैं.

इसके बाद आया चंदू चैंपियन जिसमें कार्तिक ने एक वास्तविक जीवन पर आधारित किरदार निभाया. इस भूमिका के लिए उन्होंने कड़ा शारीरिक और मानसिक बदलाव किया. यह फिल्म कार्तिक के करियर में बड़ा मोड़ साबित हुई और उन्हें एक गंभीर अभिनेता की पहचान दिलाई. चंदू चैंपियन ने कार्तिक को एक ऐसे एक्टर की तरह स्थापित कर दिया जो चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को भी पूरी मजबूती से निभा सकता है.

भूल भुलैया 2 और 3 ने बढ़ाया स्टारडम

हॉरर कॉमेडी जैसी शैली में बहुत कम एक्टर उतरते हैं, लेकिन कार्तिक ने भूल भुलैया 2 के साथ कमाल कर दिया. यह फिल्म दुनिया भर में 267 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ बड़ी सफलता बनकर उभरी. यह फिल्म महामारी के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस लाने वाली फिल्मों में से एक थी.

फिर आई भूल भुलैया 3 जिसने सफलता के नए कीर्तिमान बना दिए. यह फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सस्पेंस और कॉमेडी के बीच संतुलन बनाने की कार्तिक की क्षमता ने उन्हें बाकी अभिनेताओं से अलग खड़ा किया है.