Archana Kavi Wedding: मलयालम सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना कवि ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने लॉन्ग-टाइम पार्टनर रिक वर्गीस से शादी कर ली है. यह खबर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है, जहां उनकी करीबी दोस्त और मशहूर एंकर धन्या वर्मा ने शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया.
अर्चना, जो 'नीलतमारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस हैं, ने इस खुशी के पल को इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे की शादी हो गई.' यह पोस्ट न सिर्फ फैंस के बीच उत्साह भर रही है, बल्कि साउथ इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी चर्चा का विषय बन गई है.
अर्चना कवि का जन्म 1989 में केरल के एक साधारण परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन जल्द ही एक्टिंग की ओर रुख कर लिया. 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'नीलतमारा' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म में उनके नेचुरल परफॉर्मेंस और खूबसूरत स्माइल ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उसके बाद वे 'इमोशनल अट्यााचार' और 'बिस्केट' जैसी फिल्मों में नजर आईं, जहां उन्होंने मल्टी-टैलेंटेड एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाई.
हालांकि, पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव ने उन्हें इंडस्ट्री से थोड़ा दूर कर दिया. कुछ साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में डिवोर्स का जिक्र किया था, जहां उन्होंने कहा था, 'He moved on…'. लेकिन अब, नई शुरुआत के साथ अर्चना फिर से हेडलाइंस में हैं. सोशल मीडिया पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे लाइफस्टाइल, फिटनेस और फैशन टिप्स शेयर करती रहती हैं. उनकी यह शादी न सिर्फ उनके फैंस के लिए खुशी की बात है, बल्कि यह साबित करती है कि जिंदगी के हर मोड़ पर प्यार नई उम्मीदें जगाता है.
शादी की खबर सबसे पहले एंकर धन्या वर्मा ने ब्रेक की. धन्या, जो मलयालम टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर होस्ट हैं और 'द हॅप्पीनेस प्रोजेक्ट' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, अर्चना की बेस्ट फ्रेंड हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो शेयर की, जिसमें अर्चना व्हाइट लहंगे में दुल्हन के रूप में चमक रही हैं, जबकि रिक ट्रेडिशनल शेरवानी में उनके साथ पोज दे रहे हैं.
कैप्शन में धन्या ने लिखा, 'मेरे प्यारे की शादी हो गई.' इसके अलावा, उन्होंने एक शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें कपल सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में मलयालम वेडिंग सॉन्ग बज रहा है, और मेहमानों की खुशी साफ झलक रही है.
अर्चना के पति रिक वर्गीस एक बिजनेसमैन हैं, जो कोच्चि में टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करते हैं. 35 साल के रिक का बैकग्राउंड फैमिली बिजनेस से जुड़ा है, और वे सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं.