menu-icon
India Daily

आखिरकार रूस ने PAK के साथ कर ली डील! भारत के लिए बना जबरदस्त खतरा

इस समझौते पर मास्को स्थित पाकिस्तान दूतावास में पाकिस्तान के उद्योग एवं उत्पादन सचिव सैफ अंजुम और रूसी पक्ष की ओर से औद्योगिक इंजीनियरिंग एलएलसी के महानिदेशक वादिम वेलिचको ने हस्ताक्षर किए.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
agreement was signed at the Pakistan embassy in Moscow
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान और रूस ने औद्योगिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. शुक्रवार को पाकिस्तानी दूतावास ने घोषणा की कि दोनों देशों ने कराची में पाकिस्तान स्टील मिल्स (PSM) को पुनर्जनन और विस्तार देने के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता दोनों देशों के बीच "लंबे समय से चली आ रही औद्योगिक साझेदारी" की पुष्टि करता है.

 ऐतिहासिक साझेदारी का प्रतीक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मास्को में पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित हस्ताक्षर समारोह में पाकिस्तान के उद्योग और उत्पादन सचिव सैफ अंजुम और रूस की ओर से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग LLC के महानिदेशक वादिम वेलिचको ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर विशेष सहायक हरून अख्तर खान और रूस में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली भी उपस्थित थे. खान ने कहा, “रूस के समर्थन से PSM का पुनरुद्धार हमारी साझा इतिहास और एक मजबूत औद्योगिक भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” 1973 में सोवियत सहायता से स्थापित PSM दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है.

सड़क और रेल कनेक्टिविटी का विस्तार

इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान और रूस ने सड़क और रेल नेटवर्क के विकास के लिए भी सहमति जताई है. यह परियोजना दक्षिण एशिया को मध्य एशिया और रूस से जोड़ेगी, जिससे भू-आबद्ध देशों को गर्म जलमार्गों तक सीधी पहुंच मिलेगी.

तियानजिन, चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान और रूस के उप परिवहन मंत्री आंद्रे सर्गेयेविच निकितिन ने इस दिशा में तेजी से काम करने पर सहमति जताई. यह पहल व्यापारिक गलियारों और लॉजिस्टिक मार्गों को मजबूत कर पाकिस्तान को एक रणनीतिक पारगमन केंद्र बनाने का लक्ष्य रखती है.

आधुनिकीकरण की दिशा में कदम

खान ने बताया कि पाकिस्तान अपनी परिवहन संरचना को डिजिटल बना रहा है, जिसमें बाधा-मुक्त मोटरवे, अनिवार्य ई-टैगिंग, और व्यापक सीसीटीवी निगरानी शामिल है. “ये सुधार क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और सीमा-पार व्यापार को अनुकूलित करने के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा हैं.” इसके अलावा, पिछले महीने पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने उज्बेकिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान (UAP) रेल परियोजना को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई, जिसके लिए ढांचागत समझौते को जल्द अंतिम रूप देने पर काम चल रहा है.