menu-icon
India Daily

Shefali Jariwala Death Cause: कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत? पोस्टमार्टम के बाद भी रहस्य बरकरार...उठे कई सवाल

Shefali Jariwala Death Cause: शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने मनोरंजन जगत को हिलाकर रख दिया है. 42 साल की शेफाली की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है. कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है, लेकिन डॉक्टरों ने अपनी राय सुरक्षित रखी है. इस रहस्यमयी घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Death Cause
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Death Cause: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने मनोरंजन जगत को हिलाकर रख दिया है. 42 साल की शेफाली की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है. कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है, लेकिन डॉक्टरों ने अपनी राय सुरक्षित रखी है. इस रहस्यमयी घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

कूपर अस्पताल में सरकार द्वारा नियुक्त डॉक्टर ने शेफाली का शव टेस्ट किया. प्रोटोकॉल के तहत वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. रक्त और विसरा के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. मुंबई पुलिस का कहना है कि मौत का सटीक कारण जानने के लिए फोरेंसिक परिणामों का इंतजार है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और जांच जारी है.

क्या हुआ था शेफाली की मौत की रात?

27 जून की रात शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को मौत का कारण बताया गया, लेकिन अब पुलिस और फोरेंसिक टीमें इसकी गहराई से जांच कर रही हैं.

पुलिस और फोरेंसिक जांच

मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम रात 1 बजे शेफाली के अंधेरी स्थित लोखंडवाला के घर पहुंची. उनके कुक और मेड से अंबोली पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई. परिवार के दूसरे सदस्यों से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, 'पुलिस सभी जानकारी जुटा रही है. अगर कोई गड़बड़ी का संदेह हुआ, तो उस दिशा में भी जांच होगी.'

2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से रातोंरात स्टार बनीं शेफाली ने ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया था. उनकी ऊर्जा और मुस्कान ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय बनाया. वह एपिलेप्सी से जूझ चुकी थीं और योग के जरिए अपनी सेहत को बेहतर किया था. उनके अचानक निधन से फैंस और सहकर्मी सदमे में हैं.