menu-icon
India Daily

पंजाब में आई विशानकारी बाढ़ से पसीजा शाहरुख खान का दिल, X पर पोस्ट कर भेजा स्पेशल संदेश

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं और लोग बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं. इस त्रासदी को लेकर दुख जताते हुए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा 'पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना और हिम्मत भेज रहा हूं. पंजाब का मनोबल कभी न टूटे, ईश्वर उन सभी पर कृपा बनाए रखे.'

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
shahrukh khan
Courtesy: WEB

पंजाब इस समय भयानक बाढ़ की चपेट में है. लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के उफान ने प्रदेश भर में कहर बरपाया है. अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 2.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. लाखों परिवार बेघर हो गए हैं और जिंदगी को सामान्य करने की कोशिश जारी है. इस मुश्किल दौर में न सिर्फ सरकार, बल्कि फिल्मी सितारे भी आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.

इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा की है. जिसमें उन्होंने पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों को लिए संदेश भेजा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना और हिम्मत भेज रहा हूं. पंजाब का मनोबल कभी न टूटे, ईश्वर उन सभी पर कृपा बनाए रखे.'

दिलजीत दोसांझ और एमी विर्क कर चुके हैं मदद की पहल

अपनी गायकी और अभिनय से दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ ने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 सबसे प्रभावित गांवों को गोद लिया है. उनकी टीम स्थानीय प्रशासन और एनजीओ के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों तक खाना, दवाइयां और पानी पहुंचा रही है. दिलजीत की टीम ने सोशल मीडिया पर संदेश भी दिया 'नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाने सर्वत दा भला. हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे.'

वहीं गायक और अभिनेता एमी विर्क ने 200 परिवारों को फिर से बसाने का वादा किया है. उनका कहना है कि अपने लोगों को बेघर देखना बेहद दुखद है और वे हर संभव मदद करेंगे.

सोनम बाजवा और फिल्म इंडस्ट्री का सहयोग

इस भीषण त्रासदी में अभिनेत्री सोनम बाजवा ने भी राहत कार्यों में योगदान दिया है और लोगों से अपील की कि वे छोटी से छोटी मदद के लिए भी आगे आएं. उन्होंने लिखा कि पंजाब की यह हालत देखकर दुख होता है, लेकिन यहां के लोगों की हिम्मत और एकता हमेशा प्रेरित करती है. सोनम और एमी विर्क की आने वाली फिल्म की रिलीज़ भी बाढ़ के चलते स्थगित कर दी गई है. टीम ने फैसला किया है कि पहले राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और जरूरतमंदों तक राशन और जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा.

बॉलीवुड अभिनेताओं का सहयोग

पंजाबी सितारों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी पंजाब के लोगों के लिए प्रार्थना और सहयोग का हाथ बढ़ाया है. सोनू सूद, जो हमेशा मानवता की सेवा के लिए जाने जाते हैं, ने मदद का आश्वासन दिया है. संजय दत्त, करीना कपूर, अजय देवगन और शहनाज गिल ने भी सोशल मीडिया के जरिए पंजाब के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और लोगों से अपील की कि वे पीड़ितों की सहायता करें.