menu-icon
India Daily

स्वाति मालीवाल ने मान ली केजरीवाल की बात, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दान की एक महीने की सैलरी

स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, जब भी देश में कोई संकट आता है, पंजाबी दिल खोलकर मदद के लिए आगे आते हैं. आज पंजाब बाढ़ की चपेट में है, जहां भारी नुकसान हुआ है. मैं अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर रही हूं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Swati Maliwal
Courtesy: Social Media

swati maliwal and Arvind kejriwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. खासकर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में कथित तौर पर हुई पिटाई की घटना के बाद से स्वाति मालीवाल और अधिक मुखर हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने पंजाब में बाढ़ की भयावह स्थिति को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था, लेकिन अब उन्होंने केजरीवाल की एक सलाह को मानते हुए एक नेक कदम उठाया है. स्वाति मालीवाल ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का फैसला किया है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की.

स्वाति मालीवाल ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, "जब भी देश में कोई संकट आता है, पंजाबी दिल खोलकर मदद के लिए आगे आते हैं. आज पंजाब बाढ़ की चपेट में है, जहां भारी नुकसान हुआ है. मैं अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर रही हूं. यह एक छोटी-सी पहल है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे और लोग जुड़ेंगे. वाहेगुरु सबकी रक्षा करें." 

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारत के कई राज्यों, विशेष रूप से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ ने तबाही मचाई है. पंजाब की स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, जहां कई लोगों की जान जा चुकी है. स्वाति ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "सबसे पहले मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने इस आपदा में अपनी जान गंवाई." 

दिल्ली में भी बिगड़े हालात

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के आईटीओ, शास्त्री पार्क और यमुना बाजार जैसे इलाकों में गई थीं, जहां यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा, "सरकार प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. टेंट लगाए गए हैं और भोजन-पानी की व्यवस्था भी की गई है." 

पंजाब और अन्य प्रभावित राज्यों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. सभी जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया गया है. हजारों लोग के घर फसल बर्बाद हो गए हैं. एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.