menu-icon
India Daily

इस कारण शाहरुख करवा रहे आंखों का इलाज, जानें कौन सी बीमारी से जूझ रहे किंग खान

शाहरुख खान बॉलीवुड के वो बादशाह है जिनका इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. अभिनेता अभी हाल ही में अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए मुंबई के अस्पताल गए थे लेकिन जब अभिनेता को आंखों में दिक्कत शुरू हुई तो अब एक्टर मुंबई से अमेरिका जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
shahrukh khan
Courtesy: Social Media

शाहरुख खान बॉलीवुड के वो बादशाह है जिनका इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. शाहरुख खान की आंखों में एक दिक्कत हुई है जिसका इलाज कराने के लिए अभिनेता अमेरिका गए हैं. पहले एक्टर ने मुंबई में इसका इलाज कराया लेकिन जब दिक्कत ज्यादा हुई तो उनको अमेरिका के लिए सलाह दी गई. आज यानी 30 जुलाई को एक्टर USA जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि आखिर किस बीमारी से जूझ रहे शाहरुख और कितनी गंभीर है ये बीमारी?

खबरों की मानें तो, किंग खान मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं. मोतियाबिंद आम बीमारी है जो किसी को भी और किसी भी वक्त हो जाती है. इसका इलाज काफी आसानी से हो जाता है. मोतियाबिंद व्यक्ति के तब होता है  जब लेंस पर धुंधला और क्लाउडी सा होने लगता है जिसके कारण देखने में दिक्कत होने लगती है. जब कोई व्यक्ति इस बीमारी से जूझता है तो उसको चीजें साफ नहीं दिखाई देती हैं. चलिए जानते हैं कि इसके लक्षण क्या है.

क्या है इसके लक्षण-

  • 60 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को अक्सर मोतियाबिंद की शिकायत होती है. 
  • जो मरीज डायबिटीज की शिकायत से जूझ रहे हैं उनको भी मोतियाबिंद हो सकती है.
  • आंखों में चोट लगने के कारण भी यह हो जाता है.
  • कई बार हाई बीपी के कारण मोतियाबिंद हो सकता है.

कारण-

  • अगर आपको अचानक से दिखाई देना बंद हो जाए तो एक बार मोतियाबिंद का भी चेकअप करा लें.
  • कई बार आंखों में खुजली भी होती है.
  • आपकी आंखें पूरी तरह से लाल हो जाती है.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में शाहरुख खान को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां एक्टर को हीट स्ट्रोक हुआ था. जिसके बाद फैंस अभिनेता को लेकर काफी डर गए थे. हालांकि, इलाज के बाद किंग खान पूरी तरह से फिट हो गए थे.