फिल्मों से खूब नोट छापती हैं यामी गौतम, करोड़ों में हैं नेटवर्थ
Antima Pal
2025/11/04 17:07:52 IST
दमदार एक्टिंग से जीता दिल
एक्ट्रेस हमेशा अपने सादगी भरे अंदाज और दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती रही हैं.
Credit: pinterestकरोड़ों की मालकिन हैं हसीना
यामी न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि करोड़ों की मालकिन भी हैं.
Credit: pinterestनेटवर्थ सुनकर रह जाएंगे हैरान
यामी गौतम की नेटवर्थ सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
Credit: pinterestब्रांड एंडोर्समेंट से भी करती हैं मोटी कमाई
फिल्मों के अलावा यामी कई ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स से भी मोटी कमाई करती हैं.
Credit: pinterestएक्ट्रेस जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
आइए जानते हैं यामी गौतम की करोड़ों की नेटवर्थ के बारे में.
Credit: pinterestइतनी हैं संपत्ति
रिपोर्ट्स की मानें तो आज यामी गौतम करीब 99 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
Credit: pinterestएक फिल्म से करती हैं इतना चार्ज
एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 5 से 8 करोड़ रुपए की फीस चार्ज हैं.
Credit: pinterestइन शोज से हासिल की पॉपुलैरिटी
'चांद के पार चलो' से डेब्यू करने वाली यामी ने 'ये प्यार न होगा कम' जैसे सीरियल्स से लोकप्रियता हासिल की.
Credit: pinterest