नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान थिएटर पर धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं फिल्म जवान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म जवान ने 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई है. अगर फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो अभी हाल ही में खबर आई थी कि नयनतारा जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज है क्योंकि उनको फिल्म में उतना स्क्रीन स्पेस नहीं मिला. खबर तो यहां तक आई थी कि नयनतारा ने बॉलीवुड में काम करने तक को मना कर दिया है. अब इस बीच खुद शाहरुख खान नर्मदा के स्क्रीन स्पेस पर खुलकर बात करते दिखे.
I loved Azad’s bond with Suji …the single mom storyline was so subtly done and really refreshing. Thank you for representing women from all walks of life. Love you Shah @iamsrk ♾️♥️ #AskSRK #Jawan pic.twitter.com/F8WyFhWqdT
— Samina ✨ (@SRKsSamina_) September 22, 2023
दरअसल, #AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख खान ने एक यूजर के कमेंट का रिप्लाई देते हुए नयनतारा के स्क्रीन टाइम पर बात की है. एक यूजर समीना ने लिखा कि मुझे फिल्म में आजाद( शाहरुख खान फिल्म में आजाद के रोल में नजर आ रहे हैं) की बॉन्डिंग सूजी के साथ काफी अच्छी लगी. साथ ही मुझे जो सिंगल मॉम की कहानी दिखाई गई है वो काफी अच्छी और वास्तव लगी. साथ ही जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी आपका शुक्रिया. लव यू शाहरुख..
I also felt that the story of Narmada as a single mom was amazing. Unfortunately in the scheme of things couldn’t find more screen time but as is was also wonderful. #Jawan https://t.co/QStZVAOMxC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 22, 2023
अब यूजर के इस कमेंट पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, शाहरुख खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ''मुझे भी एक सिंगल मॉम के रूप में नर्मदा की कहानी काफी अच्छी लगी. दुर्भाग्य से चीजों की योजना में अधिक स्क्रीन समय नहीं मिल सका, लेकिन जैसा भी था यह काफी अद्भुत था. #जवान.” आपको बता दें कि शाहरुख खान की यह ट्वीट काफी जमकर वायरल हो रहा है.