बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को एक सरप्राइज दिया. रविवार को फैंस से लाइव चैट में उन्होंने अपनी सुपरहीरो फिल्म 'रा.वन' के सीक्वल को लेकर खुलकर बात की. साल 2011 में रिलीज हुई यह फिल्म उस समय की सबसे महंगी और टेक्नोलॉजी से भरपूर मूवी थी. अब किंग खान ने हिंट दिया है कि जी.वन का किरदार दोबारा जिंदा हो सकता है.
शाहरुख ने कहा- 'रा.वन' मेरे दिल के बहुत करीब है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इसे दिन-रात मेहनत करके बनाया. मैं चाहता था कि यह फिल्म एक नया ट्रेंड सेट करें. सुपरहीरो जॉनर में कुछ नया हो, विजुअल इफेक्ट्स के लिए नए स्टूडियो खुलें. लेकिन उस वक्त वैसा नहीं हुआ जैसा मैंने सोचा था.'
उन्होंने आगे बताया कि उस समय लोग प्लेस्टेशन, आईपैड या गेमिंग की दुनिया से इतने जुड़े नहीं थे. 'आज की जनरेशन इन चीजों से पूरी तरह वाकिफ है. अगर अब वही स्टोरी दोहराई जाए तो दर्शक इससे ज्यादा कनेक्ट कर पाएंगे. टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब यह फिल्म बनाना आसान हो जाएगा.
फैंस का सबसे बड़ा सवाल था – 'क्या 'रा.वन 2' बनेगी? शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा- 'अगर अनुभव सिन्हा दोबारा इस आइडिया पर काम करना चाहें तो क्यों नहीं! वह ही इस फिल्म के असली क्रिएटर हैं. हमने पहले बहुत मेहनत की थी. भगवान ने चाहा और सही समय आया तो हम इसे फिर से बना सकते हैं. अब तो सब कुछ आसान है!'
'रा.वन' में शाहरुख ने जी.वन नाम के सुपरहीरो का रोल प्ले किया था, जो एक वीडियो गेम कैरेक्टर से रियल लाइफ में आता है. फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल भी थे. यह मूवी विजुअल इफेक्ट्स के लिए जानी जाती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की. फिर भी फैंस इसे आज भी पसंद करते हैं.
अब शाहरुख का यह हिंट बताता है कि सीक्वल की प्लानिंग शुरू हो सकती है. किंग खान की आने वाली फिल्में 'पठान 2' और
'किंग' हैं, लेकिन 'रा.वन 2' अगर बनी तो यह उनका सबसे बड़ा सरप्राइज होगा. फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई, लेकिन शाहरुख के इन शब्दों ने उम्मीद जगा दी है. क्या जी.वन दोबारा विलेन रा.वन से भिड़ेगा? फैंस इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म अगर बनी तो बॉलीवुड में सुपरहीरो जॉनर को नई ऊंचाई देगी. शाहरुख के जन्मदिन पर यह सबसे बड़ा गिफ्ट फैंस के लिए है.