करोड़ों की मालिकन हैं एकता कपूर की नई 'नागिन', जानें नेटवर्थ


Antima Pal
03 Nov 2025

कितनी दौलतमंद हैं एक्ट्रेस

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की ये नई नागिन कितनी दौलतमंद हैं?

मॉडलिंग से की करियर की शुरूआत

    प्रियंका ने साल 2016 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी.

पंजाबी म्यूजिक वीडियो में आ चुकीं नजर

    एक्ट्रेस कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं.

छोटे पर्दे का किया रूख

    इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी ने छोटे पर्दे का रूख किया.

इन शोज से बनाई पहचान

    उन्होंने 2019 में गठबंधन में सेजल पारेख के रूप में और फिर ये हैं चाहतें में कीर्ति जैन के रूप में टीवी पर शुरुआत की.

'उडारियां' से मिला फेम

    हालांकि प्रियंका को कलर्स टीवी के 'उडारियां' में तेजो कौर संधू के रूप में टीवी पर सफलता मिली.

'बिग बॉस' में मचाया तहलका

    इसके बाद उन्होंने 2022-2023 में बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया और सेकंड रनर-अप भी रहीं.

घर-घर बनाई पहचान

    इसके बाद न केवल उन्हें घर-घर पहचान मिल गई बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी में भी खूब इजाफा हुआ.

'नागिन 7' में बनीं लीड एक्ट्रेस

    अब वे एकता कपूर के शो 'नागिन 7' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी और रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका की कुल संपत्ति 20-25 करोड़ रुपये के आसपास है.

More Stories