बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन 2 नवंबर को है. हर साल इस दिन फैंस को कुछ खास तोहफा मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. खबरें हैं कि शाहरुख की आने वाली फिल्म 'किंग' का पहला टीजर उनके बर्थडे पर रिलीज हो सकता है. फैंस अभी से उत्साहित हैं.
शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी पहले भी हिट दे चुकी है. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. यह फिल्म स्पाई थ्रिलर थी और दुनिया भर में सुपरहिट रही. अब यही टीम एक नई फिल्म 'किंग' लेकर आ रही है. यह एक गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर होगी.
शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज!
फिल्म में शाहरुख एक पावरफुल गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे. कहानी में एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का भरपूर डोज होगा. फिल्म की शूटिंग स्पेन में हो रही है. वहां की लोकेशंस बहुत शानदार हैं. शाहरुख को एक्शन सीन्स करते देखना रोमांचक होगा. फिल्म में उनके साथ सुहाना खान भी डेब्यू कर रही हैं. सुहाना शाहरुख की बेटी हैं और यह उनकी पहली बड़ी फिल्म है.
@justSidAnand kuch dikha na finally! Fans aur main dono tired ho gaye hain guessing game khelte khelte… aap ‘Remember’…’There is.. ‘…bol bolke kya tease kar rahe ho? https://t.co/FO6rAifDTi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
इसके अलावा अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया. एक फैन ने पूछा- 'सर, 'किंग' के बारे में कुछ सस्पेंस है, अब तो हिंट दे दो.' शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
उन्होंने सिद्धार्थ आनंद को टैग करते हुए लिखा, 'कुछ दिखा दो ना अब. फैंस और मैं दोनों थक गए हैं अनुमान लगाते-लगाते. आप 'याद रखें', 'वहां है' बोलकर क्यों टीज कर रहे हो?' इस पोस्ट से साफ है कि शाहरुख खुद फैंस की तरह उत्सुक हैं. सिद्धार्थ आनंद ने भी पहले कुछ हिंट दिए थे. उन्होंने कहा था कि फिल्म में शाहरुख का नया अवतार देखने को मिलेगा. वह बहुत पावरफुल और स्टाइलिश लगेंगे.
अब बर्थडे पर टीजर आने की अफवाहें तेज हो गई हैं. अगर ऐसा हुआ तो फैंस के लिए यह बेस्ट गिफ्ट होगा.'किंग' फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है. सुजॉय घोष स्टोरी लिख रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद एक्शन को शानदार बनाने में माहिर हैं. 'वॉर' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्में उनके डायरेक्शन की मिसाल हैं. शाहरुख के साथ उनकी केमिस्ट्री फिर कमाल दिखाएगी. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. लेकिन टीजर से फैंस को फिल्म की झलक मिल जाएगी.