menu-icon
India Daily

OTT पर कब दस्तक देगी रवि तेजा की एक्शन धमाकेदार फिल्म 'मास जथारा'? सामने आई डिटेल्स!

31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई 'मास जथारा' ने अपना स्ट्रीमिंग पार्टनर तय कर लिया है.चलिए जानते हैं कि आप रवि तेजा की फिल्म ऑनलाइन कहां देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mass Jathara OTT Release
Courtesy: grab

साउथ सिनेमा के मास महाराजा रवि तेजा की नई फिल्म 'मास जथारा' ने 31 अक्टूबर को थिएटर्स में धमाल मचा दिया है. एक्शन, ड्रामा और फैमिली इमोशंस से भरपूर ये फिल्म अभी सिनेमाघरों में पैक्ड हाउस चला रही है. फैंस सोशल मीडिया पर रवि तेजा की एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं- कोई कह रहा है 'विंटेज रवि तेजा वापस आ गया', तो कोई मीम्स शेयर कर रहा 'जथारा में मास का जलवा!'

लेकिन अगर आप थिएटर मिस कर गए, तो चिंता न करें. फिल्म का OTT पार्टनर लॉक हो चुका है. आइए जानते हैं ऑनलाइन कहां और कब स्ट्रीम होगी ये एक्शन एंटरटेनर फिल्म...

Netflix पर धमाल: डिजिटल राइट्स की बड़ी डील

फिल्म के ओपनिंग क्रेडिट्स में ही क्लियर कर दिया गया- 'मास जथारा' का डिजिटल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रीमिंग जायंट ने डिजिटल राइट्स 20 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. थिएट्रिकल रन खत्म होने के बाद यानी करीब चार हफ्ते बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर की शुरुआत में फिल्म ऑनलाइन आ जाएगी. 

रेलवे पुलिस वाला vs ड्रग किंगपिन

नेटफ्लिक्स की 2025 तेलुगु स्लेट में ये फिल्म OG, हिट: द थर्ड केस जैसी हिट्स के साथ शामिल है. फैंस अपना सब्सक्रिप्शन चेक कर लो – हिंदी, तेलुगु, तमिल डब वर्जन भी मिलेंगे. डायरेक्टर भानु भोगवरापु की डेब्यू फिल्म है ये, जो सिथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले बनी है. रवि तेजा ने लक्ष्मण भेरी का रोल किया है – एक ईमानदार और करिश्माई रेलवे पुलिस ऑफिसर है. 

आंध्र प्रदेश के छोटे शहर में पोस्टेड, वो ड्रग तस्करी के बड़े नेटवर्क को उजागर करता है. लोकल टाइरन शिवुडु और कोलकाता तक फैले कार्टेल से भिड़ता है. बीच में फैमिली बॉन्ड्स, रोमांस और हाई-ऑक्टेन एक्शन. श्रीलीला फीमेल लीड में ग्लैमरस और स्ट्रॉन्ग दिखीं. नवीन चंद्रा, प्रियदर्शी जैसे सपोर्टिंग कास्ट ने जान डाली है. बीहम्स सेशीरेड्डी का म्यूजिक और विदू अय्यन्ना की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है. 

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

बजट 100 करोड़ के आसपास, लेकिन नॉन-थिएट्रिकल बिजनेस से ही 20 करोड़ कवर हो चुके. मास एंटरटेनर लेकिन रूटीन प्लॉटरिलीज के पहले ही दिन पॉजिटिव रिव्यूज आए है. फैंस कह रहे, 'एक्शन सीक्वेंस माइंड ब्लोइंग, रवि तेजा की एनर्जी 100% मास!' इंटरवल ब्लॉक पर तालियां बजीं. लेकिन कुछ क्रिटिक्स बोले, 'स्टोरी प्रेडिक्टेबल, लेकिन एंटरटेनमेंट वैल्यू हाई.' 

बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग अच्छी रही, खासकर तेलुगु स्टेट्स में. वीकेंड पर और उछाल की उम्मीद है. अगर आप एक्शन लवर हैं, तो थिएटर में दौड़ें – नहीं तो नेटफ्लिक्स पर वेट करें.