Seized Car Returned to Actor Dulquer Salmaan: साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेता दुलकर सलमान की जब्त की गई कार उसे वापस कर दिया गया है. बता दें कि 'ऑपरेशन नुमखोर' के तहत कस्टम विभाग ने उनकी कार जब्त की थी, जिसे अब अभिनेता को वापस कर दिया गया है. कस्टम विभाग ने कार को अभिनेता को सौंप दिया है.
बता दें कि, इससे पहले मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान ने कार जबकि के मामले में केरल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसपर कोर्ट ने दुलकर सलमान को राहत देते हुए कस्टम विभाग से जवाब मांगा था.
कोर्ट ने कहा था कि दुलकर सीमा शुल्क द्वारा जब्त की गई लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी को छुड़ाने के लिए सीमा शुल्क विभाग से संपर्क कर सकते हैं. उच्च न्यायालय ने सीमा शुल्क विभाग पर भी सख्ती दिखाई और निर्देश दिया था कि सीमा शुल्क विभाग दुलकर द्वारा गाड़ी की रिहाई के लिए दायर आवेदन प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर फैसला ले.
दुलकर की कार जब्त करने संबंधी याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने सीमा शुल्क अधिकारियों से पूछा था कि दस्तावेज क्या हैं? इस संबंध में आपके पास क्या सबूत हैं? इसके बाद अभिनेता ने कस्टम विभाग में जब्त कार की रिहाई को लेकर अर्जी दाखिल की थी, जिसके बाद अब उन्हें कार वापस सौंप दी गई है.
कर चोरी करने वाले और फर्जी पंजीकरण के जरिए भूटान से भारत में वाहन लाने वालों का पता लगाने के लिए 'ऑपरेशन नुमखोर' के तहत दुलकर के घर पर छापेमारी के बाद वाहन को सीमा शुल्क विभाग ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद दुलकर ने विभाग की इस कार्रवाई को जल्दबाजी और मनमानी बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्हें कोर्ट से इस मामले में अस्थाई राहत मिल गई है.