menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1 OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भौकाल काटने आ रही 'कांतारा चैप्टर 1', जानें कब और कहां देख पाएंगे

Kantara Chapter 1 OTT Release: दशहरा के मौके पर रिलीज होते ही 'कांतारा: ए लेजेंड - चैप्टर 1' ने पहले ही दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए. अब तक दुनिया भर में 670 करोड़ का कारोबार कर चुकी ये फिल्म कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी बन गई है. दर्शकों की तारीफों के पुल बंधे हैं, लेकिन जो थिएटर नहीं पहुंच पाए, उनके लिए ओटीटी रिलीज की बेसब्री बढ़ रही है. आइए जानते हैं कब और कहां स्ट्रीम होगी ये पौराणिक एक्शन थ्रिलर...

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1 OTT Release
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1 OTT Release: भोजपुरी हो या कन्नड़ साउथ सिनेमा का जादू पूरे देश पर छाया हुआ है. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: ए लेजेंड - चैप्टर 1' ने थिएटर्स में तहलका मचा रखा है. 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म 2022 की सुपरहिट 'कांतारा' का प्रीक्वल है.

दशहरा के मौके पर रिलीज होते ही इसने पहले ही दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए. अब तक दुनिया भर में 670 करोड़ का कारोबार कर चुकी ये फिल्म कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी बन गई है. दर्शकों की तारीफों के पुल बंधे हैं, लेकिन जो थिएटर नहीं पहुंच पाए, उनके लिए ओटीटी रिलीज की बेसब्री बढ़ रही है. आइए जानते हैं कब और कहां स्ट्रीम होगी ये पौराणिक एक्शन थ्रिलर...

ओटीटी पर भौकाल काटने आ रही 'कांतारा चैप्टर 1'

फिल्म की कहानी सदियों पीछे ले जाती है. कांतारा के पवित्र जंगल में कबीले के सरदार बर्मे और बंगारा साम्राज्य के राजा कुलशेखर के बीच जबरदस्त संघर्ष दिखाया गया है. देवता पूजा, पूर्वजों का बदला और प्रकृति की रहस्यमयी शक्तियां ये सब मिलकर एक ऐसी दास्तान बुनते हैं जो रोंगटे खड़े कर देती है. ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ डायरेक्शन संभाला, बल्कि लीड रोल भी प्ले किया. उनके साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत और आचार्य किरण हैं. संगीत बी. अजनीश लोखनाथ का है, जो फिल्म को और भी जिंदा बनाता है. अब बात ओटीटी की.

अमेजन प्राइम वीडियो हासिल कर लिए डिजिटल राइट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो ने डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं. ये डील 125 करोड़ रुपये की बताई जा रही है, जो कन्नड़ फिल्मों में दूसरा सबसे बड़ा पोस्ट-थिएट्रिकल सौदा है. पहला नंबर अभी भी यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' के नाम है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म 30 अक्टूबर 2025 से स्ट्रीमिंग शुरू हो सकती है. यानी थिएट्रिकल रिलीज के चार हफ्ते बाद.

मेकर्स की तरफ से कन्फर्मेशन का इंतजार

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आठ हफ्ते के नियम को ध्यान में रखते हुए ये डेट जल्दी लग रही है, लेकिन मेकर्स की तरफ से कन्फर्मेशन का इंतजार है. भाषाओं की बात करें तो कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्जन पहले रिलीज हो सकते हैं. हिंदी डब्ड वर्जन को शायद आठ हफ्ते का गैप मिले, यानी नवंबर के आखिर तक. इससे दर्शकों को पैन-इंडिया एक्सपीरियंस मिलेगा. अगर देरी हुई तो नवंबर के अंत तक रिलीज संभव है.