Sardar Ji 3: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली इस फिल्म पर बीजेपी चित्रपट कामगार आघाडी ने बैन की मांग की है. इसका कारण फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी है, जिसमें हानिया आमिर, नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला शामिल हैं. संगठन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न देने की अपील की है. बीजेपी यूनियन ने बयान में कहा, 'यह राष्ट्रीय भावनाओं और देश की गरिमा का सवाल है.'
रिलीज से पहले विवादों में घिरी दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3'
विवाद की जड़ हाल के भू-राजनीतिक तनावों में है, खासकर अप्रैल 2022 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसके बाद कुछ पाकिस्तानी हस्तियों के भारत विरोधी बयानों ने माहौल को और गरमाया. बीजेपी यूनियन का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय सिनेमा में जगह देना सैनिकों के बलिदान का अपमान है. संगठन ने कहा, 'पाकिस्तान ने भारत को अपना दुश्मन घोषित किया है, फिर भी हम उनके कलाकारों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं. यह अस्वीकार्य है.'
'सरदार जी 3' में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और मनव विज मुख्य भूमिकाओं में हैं. अमर हुंदल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'सरदार जी' फ्रैंचाइज़ी की तीसरी कड़ी है. पहले दो पार्ट्स की सफलता के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि पहले यह खबर आई थी कि पहलगाम हमले के बाद हनिया आमिर को फिल्म से हटाया गया और उनकी सीन दोबारा शूट किए गए. फिर भी बीजेपी यूनियन का दावा है कि पाकिस्तानी कलाकार अब भी फिल्म का हिस्सा हैं.
विवाद पर दिलजीत ने नहीं दिया कोई बयान
दिलजीत ने अभी तक इस विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है. दूसरी ओर उनकी दूसरी फिल्म 'पंजाब 95' भी सीबीएफसी के 120 कट्स की मांग के कारण रिलीज में देरी का सामना कर रही है. सोशल मीडिया पर फैंस दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ बैन का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे कला और प्रतिभा पर हमला बता रहे हैं. अब सबकी नजर सीबीएफसी के फैसले पर है.