Sardaar Ji 3 Row: पंजाबी सिनेमा की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने कड़ा रुख अपनाया है. संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है और फिल्म के निर्माताओं, अभिनेता दिलजीत दोसांझ, निर्देशक अमर हुंदल और प्रोड्यूसर्स गुनबीर सिंह सिद्धू व मनमोर्ड सिद्धू के पासपोर्ट रद्द करने की अपील की है.
हानिया आमिर की कास्टिंग पर FWICE ने उठाए सवाल
FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि हानिया आमिर की कास्टिंग "राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान" है, खासकर हाल के पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच. उन्होंने आरोप लगाया कि हानिया ने सोशल मीडिया पर भारत-विरोधी टिप्पणियां की हैं, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है. तिवारी ने कहा "दिलजीत ने भारतीय कलाकारों की जगह पाकिस्तानी प्रतिभा को तरजीह देकर देश के सैनिकों के बलिदान का अनादर किया है."
27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी फिल्म
सरदार जी 3 एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ नीरु बाजवा भी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर 23 जून 2025 को रिलीज हुआ, लेकिन भारत में इसे जियो-ब्लॉक कर दिया गया. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी. FWICE ने पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म को भारत में रिलीज की अनुमति न देने की मांग की थी.
दिलजीत दोसांझ के पासपोर्ट रद्द करने की मांग
सोशल मीडिया पर भी दिलजीत को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ यूजर्स ने इसे "राष्ट्र-विरोधी" कदम बताया, जबकि उनके प्रशंसकों ने तर्क दिया कि कला को सीमाओं से नहीं बांधना चाहिए. इस बीच FWICE ने दिलजीत के भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर भी बैन लगाने की चेतावनी दी है. यह विवाद भारत-पाक सांस्कृतिक सहयोग पर लंबे समय से चली आ रही बहस को फिर से हवा दे रहा है. अब सबकी नजरें सरकार और फिल्म इंडस्ट्री के अगले कदम पर टिकी हैं.