समुद्र किनारे अवनीत कौर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, तस्वीरें वायरल
Antima Pal
2025/06/24 17:45:19 IST
बोल्ड अंदाज से अवनीत ने फैंस को किया दीवाना
हाल ही में उन्होंने समुद्र तट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने समुद्र किनारे किया फिगर फ्लॉन्ट
इन तस्वीरों में अवनीत अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
Credit: social mediaसोशल मीडिया पर आग की तरह फैली तस्वीरें
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं.
Credit: social mediaखूबसूरती की तारीफ नहीं थक रहे फैंस
फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे.
Credit: social mediaतस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान
समुद्र के किनारे अवनीत की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.
Credit: social mediaफ्लोरल ड्रेस में कैमरे के सामने दिए पोज
तस्वीरों में अवनीत कौर बैकलेस फ्लोरल ड्रेस पहनकर कैमरा के लिए पोज कर रही हैं.
Credit: social mediaकर्वी फिगर देख फैंस हुए मदहोश
इस ड्रेस में अवनीत अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.
Credit: social mediaग्लोसी मेकअप से लुक किया कंप्लीट
उन्होंने अपना लुक खुले बालों और ग्लोसी मेकअप से पूरा किया.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने पोस्ट को दिया खास कैप्शन
अवनीत ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हम पार्टी करने जा रहे हैं...'
Credit: social media