menu-icon
India Daily

उदयपुर: होटल में पुलिस ने मारी रेड,अंदर का नजारा देख उड़े होश, 31 युवक 8 युवतियां कर रहे थे ये 'घिनौना' काम

राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. शहर के सायरा थाना क्षेत्र में एक गांव के पास स्थित होटल पर छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस छापेमारी में कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 31 युवक और 8 युवतियां शामिल हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Udaipur Police hotel Raid
Courtesy: x

उदयपुर: राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. शहर के सायरा थाना क्षेत्र में एक गांव के पास स्थित होटल पर छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस छापेमारी में कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 31 युवक और 8 युवतियां शामिल हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस होटल में 'खास पार्टी' के नाम पर अवैध गतिविधियां चल रही हैं.

सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने अचानक होटल पर धावा बोल दिया. मौके पर सभी लोग आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. जांच से पता चला कि यह होटल लंबे समय से अय्याशी का अड्डा बना हुआ था. यहां बाहर से लोग आकर अनैतिक कामों में लिप्त हो रहे थे. खास बात यह है कि गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोग मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हैं. वे राजस्थान घूमने के बहाने यहां पहुंचे थे, लेकिन असल मकसद कुछ और था.

उदयपुर में होटल से चल रहा था सैक्स रैकेट

पुलिस ने सभी के परिवार वालों को इस बारे में सूचित कर दिया है. माना जा रहा है कि उदयपुर में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ऐसे रैकेट का पकड़ा जाना पहला मामला है. पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. इनमें कई मोबाइल फोन और दो चार पहिया वाहन भी शामिल हैं. इस अवैध धंधे को चलाने और संरक्षण देने के आरोप में होटल के दोनों संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर होटल को इस गलत काम के लिए इस्तेमाल करने का इल्जाम है.

पुलिस ने दबिश देकर किया भंडाफोड़

यह कार्रवाई उदयपुर पुलिस की सक्रियता को दिखाती है. शहर की छवि को बचाने के लिए पुलिस लगातार ऐसे ठिकानों पर नजर रख रही है. अनैतिक देह व्यापार जैसे अपराध समाज के लिए खतरनाक हैं. इससे न केवल कानून टूटता है, बल्कि युवाओं की जिंदगी भी बर्बाद होती है. पुलिस की इस मुहिम से लोगों में जागरूकता आएगी और ऐसे रैकेट पर लगाम लगेगी. अब पुलिस आगे की जांच कर रही है. हो सकता है कि इस रैकेट के और तार जुड़े हों. सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.