menu-icon
India Daily

Panchayat 4 Online Leak: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई 'पंचायत 4', यहां से धड़ल्ले से फ्री में देख रहे लोग!

पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन 24 जून 2025 को रिलीज हुआ, लेकिन रिलीज के कुछ ही घंटों बाद यह सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई. सोशल मीडिया पर फ्री डाउनलोड लिंक्स तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसने फैंस और निर्माताओं के बीच हलचल मचा दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Panchayat 4 Online Leak
Courtesy: social media

Panchayat 4 Online Leak: प्राइम वीडियो की बेहद पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन 24 जून 2025 को रिलीज हुआ, लेकिन रिलीज के कुछ ही घंटों बाद यह सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई. सोशल मीडिया पर फ्री डाउनलोड लिंक्स तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसने फैंस और निर्माताओं के बीच हलचल मचा दी है. यह सीरीज अपने हल्के-फुल्के कॉमेडी, दिलचस्प किरदारों और ग्रामीण भारत की सादगी भरी कहानी के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार लीक ने इसकी चर्चा को और बढ़ा दिया है.

रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई 'पंचायत 4'

'पंचायत' सीजन 4 में फुलेरा गांव की कहानी आगे बढ़ती है, जहां पंचायत चुनाव का रोमांच और राजनीतिक ड्रामा मुख्य आकर्षण है. जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी) और रघुबीर यादव (प्रधान जी) जैसे किरदारों की शानदार अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीता है. इस सीजन में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग देखने को मिलती है, जो कहानी को और रोचक बनाती है. साथ ही सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

ऑनलाइन लीक ने मेकर्स की बढ़ाई चिंता

लेकिन इस उत्साह के बीच ऑनलाइन लीक ने निर्माताओं के लिए चिंता बढ़ा दी है. कई वेबसाइट्स और टेलीग्राम चैनल्स पर 'पंचायत 4' के सभी 8 एपिसोड्स के डाउनलोड लिंक्स उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है. ये लिंक्स 480p, 720p और 1080p जैसे अलग-अलग फॉर्मेट में शेयर किए जा रहे हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी अनधिकृत साइट्स से डाउनलोड करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह आपके डिवाइस को मैलवेयर और डेटा चोरी जैसे खतरों में भी डाल सकता है.

यह सीजन पिछले सीजन्स की तुलना में थोड़ा कमजोर

'पंचायत' की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज की बाढ़ आ गई. कुछ फैंस इसे 'मजेदार और भावुक' बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह सीजन पिछले सीजन्स की तुलना में थोड़ा कमजोर है. फिर भी फुलेरा गांव का जादू दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है. निर्माता द वायरल फीवर और प्राइम वीडियो ने अभी तक लीक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. दर्शकों से अपील है कि वे इस सीरीज को आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर ही देखें और पाइरेसी से बचें.