menu-icon
India Daily

इधर धड़ाधड़ नोट छाप रही 'सितारे जमीन पर', उधर आमिर खान ने की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से खास मुलाकात, देखें तस्वीर

आमिर खान की हालिया रिलीज 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 20 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले चार दिनों में 67.03 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. इस सफलता के बीच आमिर खान ने आज यानी मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Aamir Khan With President Of India
Courtesy: social media

Aamir Khan Meets President Of India: आमिर खान की हालिया रिलीज 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 20 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले चार दिनों में 67.03 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. इस सफलता के बीच आमिर खान ने आज यानी मंगलवार 24 जून 2025 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई, जिसने फैंस का ध्यान खींचा.

आमिर खान ने की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से खास मुलाकात

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा गया, 'फिल्म निर्माता और अभिनेता आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.' तस्वीर में आमिर सफेद कुर्ता और जींस में सादगी भरे अंदाज में राष्ट्रपति के साथ मुस्कुराते नजर आए. मुलाकात के दौरान आमिर ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी संक्षिप्त मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

'सितारे जमीन पर' एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जो 2007 की 'तारे जमीन पर' की स्पिरिचुअल सीक्वल है. इसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों को ट्रेनिंग देता है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और 10 नए कलाकार भी हैं. पहले वीकेंड में फिल्म ने 58.15 करोड़ रुपये कमाए, और सोमवार को 8.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह आमिर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के कुल कलेक्शन (61.36 करोड़) को पार कर चुकी है. आमिर ने ओटीटी रिलीज के बड़े ऑफर्स ठुकराकर इसे केवल सिनेमाघरों में रिलीज किया, जिसे मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सराहा.

आमिर खान को फैंस से मिला बढ़िया रिस्पॉन्स 

सोशल मीडिया पर फैंस ने आमिर की इस मुलाकात और फिल्म की सफलता की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'आमिर का जादू फिर चला, सितारे जमीन पर सच्ची प्रेरणा है.' एक अन्य ने कहा, 'राष्ट्रपति से मुलाकात गर्व का पल है.' ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.