Ranveer Singh-Sara Arjun: बी टाउन एक्टर रणवीर सिंह आदित्य धर की अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं. यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसमें संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी दिखाई देने वाले हैं. सेलेब्स ने खुद सोशल मीडिया पर कुछ महीने पहले इस बात की घोषणा की थी. हाल ही में एक सूत्र ने बताया की, रणवीर फिल्म में बाल कलाकार रह चुकी सारा अर्जुन के साथ मेन लीड क रुप में दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा, इंटरनेट पर दोनों सितारों के उम्र के अंतर को लेकर भी बहस जारी है.
आदित्य धर की आगामी फिल्म को अभी तक कोई आधिकारिक नाम नहीं मिला है, लेकिन अफवाह है की, 19 साल की सारा अर्जुन को रणवीर के किरदार की प्रेमिका के रूप में कास्ट किया गया है. बता दें की एक्ट्रेस पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय के बचपन के किरदार को निभाने के लिए जानी जाती है. सारा के साउथ में काम करने का लंबा इतिहास रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य धर की फिल्म में हिंदी और तेलुगु सिनेमा दोनों में एक बाल कलाकार के रूप में पहचाने जाने के सालों बाद एक मेन एक्ट्रेस के रुप में दिखाई देंगी.
हालाँकि, यह खबर कई लोगों का हजम नहीं हुई, यह देखते हुए कि सारा अर्जुन 19 साल की हैं और रणवीर सिंह 39 साल के हैं. रेडिट पर लोगों ने फिल्म की कांस्टिंग को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक ने रणवीर की 2011 में आई पहली फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा, "जब बैंड बाजा बारात रिलीज हुई थी, तब वह 5 साल की थी." दूसरे ने कहा, "ओह 39 साल का एक्टर एक किशोरी के साथ रोमांस कर रहा है!?? उन्हें यह कैसे ठीक लगा."