menu-icon
India Daily

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देखने के बाद क्यों रोने लगे थे सारा अर्जुन के मम्मी-पापा? एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में सारा अर्जुन ने अपने किरदार से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद उनके पैरेंट्स रोने लगे थे.

antima
Edited By: Antima Pal
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देखने के बाद क्यों रोने लगे थे सारा अर्जुन के मम्मी-पापा? एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा
Courtesy: x

मुंबई: सारा अर्जुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दिल को छू लेने वाले पल के बारे में खुलकर बात की. रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म 'धुरंधर' में शानदार परफॉर्मेंस के बाद उनके माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे. यह पल उनके जीवन का सबसे खुशहाल और यादगार दिन बन गया.

धुरंधर देखने के बाद क्यों रोने लगे थे सारा अर्जुन के मम्मी-पापा?

सारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'मेरे लिए सबसे खास दिन वो था जब मेरे मम्मी-पापा 'धुरंधर' देखकर खुशी के आंसू बहा रहे थे. दोनों की आंखों में खुशी के आंसू देखकर जो महसूस हुआ, वो शब्दों में बयां नहीं कर सकती. यह मेरे लिए सबसे यूटोपिक दिन था.' जब उनसे पूछा गया कि क्या यह पल उनकी पढ़ाई से जुड़ा था, तो सारा ने हंसते हुए कहा- 'बिल्कुल नहीं! यह सिर्फ 'धुरंधर' से जुड़ा था.' 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस उनकी इमोशनल बातों की तारीफ कर रहे हैं. सारा ने कहा कि माता-पिता की खुशी देखना उनके लिए सबसे बड़ा इनाम है, खासकर जब उन्होंने इतनी मेहनत से यह रोल निभाया. 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी, जो एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है. 

सारा अर्जुन ने किया यालिना जमाली का रोल प्ले

फिल्म में रणवीर सिंह ने भारतीय इंटेलिजेंस एजेंट हमजा अली मज़ारी का किरदार निभाया, जबकि सारा अर्जुन ने यालिना जमाली का रोल प्ले किया. यालिना पाकिस्तानी नेता जामील जमाली (राकेश बेदी) की बेटी है, जो हेडस्ट्रॉन्ग और दिल से प्यार करने वाली लड़की है. कहानी में रणवीर का किरदार उसे प्यार में फंसाने की कोशिश करता है और अंत में दोनों की शादी हो जाती है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है- यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी, जिसमें वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई.

19 मार्च 2026 को आएगा 'धुरंधर' का पार्ट 2

भारत में यह 1000 करोड़ ग्रॉस क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी. सारा अर्जुन, जो पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती थीं, अब लीड रोल में अपनी मजबूत मौजूदगी से सबको इम्प्रेस कर रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर हैं और इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन जैसे बड़े नाम भी हैं. 'धुरंधर' की सफलता के बाद अब पार्ट 2 का इंतजार है, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.