menu-icon
India Daily

Sanjay Dutt Birthday: 300 से ज्यादा अफेयर 3-3 शादियां, इन हसीनाओं संग इश्क लड़ा चुके संजय दत्त, ऐसी रही 'खलनायक' की लव लाइफ

संजय दत्त की जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. कहा जाता है कि उनके 300 से ज्यादा अफेयर रहे हैं, जिनमें बॉलीवुड की कई मशहूर हसीनाओं के नाम शामिल हैं. संजय की पहली शादी 1987 में अभिनेत्री रिचा शर्मा के साथ हुई थी, जिनसे उनकी बेटी त्रिशाला हैं. कैंसर के कारण रिचा की मौत के बाद संजय ने 1998 में रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sanjay Dutt Birthday
Courtesy: social media

Sanjay Dutt Birthday: 29 जुलाई 2025 को बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. मान्यता ने संजय को अपना 'सैयारा' बताते हुए लिखा, "तुम मेरे लिए सब कुछ हो, हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार!" यह वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. लेकिन संजय की जिंदगी केवल फिल्मों और परिवार तक सीमित नहीं रही; उनकी लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है.

तीन शादियां और अनगिनत अफेयर

संजय दत्त की जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. कहा जाता है कि उनके 300 से ज्यादा अफेयर रहे हैं, जिनमें बॉलीवुड की कई मशहूर हसीनाओं के नाम शामिल हैं. संजय की पहली शादी 1987 में अभिनेत्री रिचा शर्मा के साथ हुई थी, जिनसे उनकी बेटी त्रिशाला हैं. कैंसर के कारण रिचा की मौत के बाद संजय ने 1998 में रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला. 2008 में संजय ने मान्यता दत्त से शादी की और आज दोनों दो बच्चों, शाहरान और इकरा, के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.

माधुरी, टीना और रेखा संग चर्चे

संजय दत्त का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. 80 के दशक में टीना मुनीम (अब टीना अंबानी) के साथ उनकी नजदीकियां खूब चर्चा में रहीं. इसके बाद रेखा के साथ उनके रोमांस की अफवाहें भी उड़ीं. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं माधुरी दीक्षित के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फिल्म 'साजन' और 'खलनायक' के दौरान दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन यह रिश्ता अधूरा रह गया. संजय की जिंदगी में ये रिश्ते हमेशा विवादों का हिस्सा रहे.

फिल्मों में शानदार वापसी

संजय दत्त ने 'रॉकी', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'वास्तव' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. हाल ही में वह 'केजीएफ 2' में विलेन के किरदार में नजर आए, जिसे खूब सराहना मिली. उनकी आने वाली फिल्मों में भी फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. संजय दत्त का जन्मदिन उनके फैंस के लिए उत्सव जैसा है. विवादों, प्यार और शानदार अभिनय से भरी उनकी जिंदगी आज भी लोगों को प्रेरित करती है. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.