मुंबई: साउथ भारतीय सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक वायरल तस्वीर ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है. सामंथा ने हाल ही में अपने परफ्यूम ब्रांड ‘सीक्रेट अल्केमिस्ट’ के लॉन्च की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. इन तस्वीरों में से एक में वह राज निदिमोरु को गले लगाते हुए और मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं.
राज ने भी सामंथा की कमर थाम रखी थी, जिससे दोनों के बीच की नजदीकी साफ झलक रही थी. एक दूसरी फोटो में राज सामंथा के पीछे खड़े नजर आए, जबकि वह तमन्ना भाटिया और अन्य मेहमानों के साथ पोज दे रही थीं.
अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'दोस्तों और परिवार से घिरी हुई. पिछले डेढ़ साल में मैंने अपने करियर में कुछ सबसे साहसिक कदम उठाए हैं. जोखिम उठाते हुए, अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा करते हुए और आगे बढ़ते हुए सीखते हुए. आज मैं छोटी-छोटी जीत का जश्न मना रही हूं.'
Also Read
- बिहार चुनाव से पहले फूटा MMS बम, 15 साल की एक्ट्रेस के साथ ये क्या कर रहे हैं खेसारी लाल यादव?
- 'अगर सुबह बिना...उठ पाऊं, वही है असली सफलता' दीपिया पादुकोण ने बताया क्या है उनके लिये सक्सेस का मतलब
- 'ये तमाशा बंद करो', जरीन खान के अंतिम संस्कार पर पैपराजी की हरकत पर भड़के जैकी श्रॉफ, वीडियो में देखें पूरा मंजर
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं उन सबसे प्रतिभाशाली, मेहनती और प्रामाणिक लोगों के साथ काम करने के लिए आभारी हूं जिनसे मैं मिली हूं. पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि यह तो बस शुरुआत है.' उनकी इस पोस्ट ने फैंस को रोमांचित कर दिया और कुछ ही घंटों में यह सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड बन गया.
सामंथा और राज निदिमोरु की दोस्ती तब से चर्चा में है जब दोनों ने साथ में ‘द फैमिली मैन 2’ पर काम किया था. इसके बाद दोनों को कई बार छुट्टियां मनाते और इवेंट्स में साथ देखा गया. इन मुलाकातों और इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने दोनों के बीच डेटिंग की खबरों को हवा दी है. हालांकि, न तो सामंथा और न ही राज ने इन अफवाहों पर कोई बयान दिया है.
सामंथा फिलहाल राज और डीके के निर्देशन में बन रही ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ सीरीज में काम कर रही हैं. इस वेब सीरीज में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. यह शो 2026 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. वहीं, राज और डीके का मोस्टअवेटेड शो ‘द फैमिली मैन 3’ जिसमें मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत अहम किरदार में हैं, 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाला है.