menu-icon
India Daily

अमेरिका के ये 5 राज्य हैं जॉब हॉटस्पॉट, जहां स्टूडेंट और प्रोफेशनल को तुरंत मिलती है नौकरी

अगर आप पढ़ाई या नौकरी के लिए अमेरिका जाने की सोच रहे हैं, तो सही राज्य का चुनाव बहुत जरूरी है. अमेरिका के कुछ राज्यों में जॉब्स की भरमार है, जबकि कुछ जगह रोजगार के अवसर सीमित हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
अमेरिका के ये 5 राज्य हैं जॉब हॉटस्पॉट, जहां स्टूडेंट और प्रोफेशनल को तुरंत मिलती है नौकरी
Courtesy: GEMINI

आज के समय में हर भारतीय छात्र और प्रोफेशनल का सपना होता है कि उसे अमेरिका जैसे विकसित देश में पढ़ाई और नौकरी का अवसर मिले. लेकिन हर राज्य में रोजगार के अवसर समान नहीं हैं. कुछ राज्यों में इंडस्ट्री और टेक्नोलॉजी सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे वहां नौकरियों की संख्या और वेतन दोनों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, कुछ राज्यों में अब भी जॉब ग्रोथ धीमी है, जिससे नौकरी पाने में कठिनाई होती है.

अगर आप अमेरिका जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको उन राज्यों की पहचान करनी चाहिए जहां जॉब मार्केट मजबूत है और करियर ग्रोथ की संभावना अधिक है. वॉलेटहब की रिपोर्ट ने ऐसे ही पांच राज्यों की सूची जारी की है, जहां जॉब की सबसे ज्यादा डिमांड है और रोजगार पाने की प्रक्रिया भी आसान है.

 मैसाचुसेट्स: सबसे बेहतर जॉब और स्टेबल करियर का राज्य

वॉलेटहब की रिपोर्ट के अनुसार, मैसाचुसेट्स (Massachusetts) अमेरिका का सबसे बेहतरीन राज्य है नौकरी पाने के लिहाज से. यहां न सिर्फ मोटी सैलरी मिलती है, बल्कि कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और सहयोगी वर्किंग माहौल भी है. पैरेंट्स के लिए जॉब-फ्रेंडली पॉलिसी और मजबूत श्रम कानून इसे वर्कर्स के लिए पसंदीदा बनाते हैं.

कनेक्टिकट: हेल्थकेयर और टेक जॉब्स का हब

कनेक्टिकट (Connecticut) में हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ हो रही है. यहां वर्किंग ऑवर्स तय हैं, सैलरी आकर्षक है और टैक्स पॉलिसी भी संतुलित है. इससे वर्कर्स को काम और निजी जीवन के बीच बेहतर संतुलन बनाए रखने का मौका मिलता है.

मिनेसोटा: करियर और लाइफस्टाइल का परफेक्ट संतुलन

तीसरे स्थान पर है मिनेसोटा (Minnesota), जो अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था और सामुदायिक भावना के लिए जाना जाता है. यहां वर्कर्स को सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि लंबे समय तक स्थिर करियर और सामाजिक सुरक्षा भी दी जाती है. इसकी “क्वालिटी ऑफ लाइफ” अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है.

र्मोंट: कम खर्च में बेहतरीन जॉब का अवसर

वर्मोंट (Vermont) का साउथ बर्लिंगटन क्षेत्र राज्य का सबसे बड़ा लेबर मार्केट है, जहां 40% से ज्यादा नौकरियां हैं. टेक्नोलॉजी, शिक्षा और हेल्थकेयर सेक्टर में यहां अपार अवसर हैं. साथ ही, यहां रहने-खाने का खर्च कम होने से स्टूडेंट्स और वर्कर्स दोनों के लिए यह एक किफायती राज्य है.

न्यू हैंपशायर: इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी हब

न्यू हैंपशायर (New Hampshire) की अर्थव्यवस्था औद्योगिक और विविधतापूर्ण है. बोस्टन के नजदीक होने की वजह से यह राज्य तेजी से विकसित हो रहा है. एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, लाइफ साइंस, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर में यहां सबसे ज्यादा जॉब्स उपलब्ध हैं.