menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव से पहले फूटा MMS बम, 15 साल की एक्ट्रेस के साथ ये क्या कर रहे हैं खेसारी लाल यादव?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा बवाल मचा हुआ है. 15 साल की उभरती एक्ट्रेस काजल कुमारी के कथित MMS लीक मामले ने खेसारी लाल यादव के चुनाव अभियान को हिला कर रख दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kajal Kumari MMS Leak Case -India Daily
Courtesy: Instagram

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले भोजपुरी सिनेमा जगत में बड़ा विवाद सामने आया है. 15 साल की एक्ट्रेस काजल कुमारी का कथित MMS वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे खेसारी लाल यादव की राजनीतिक छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि जांच के बाद यह साफ हुआ कि वीडियो AI से एडिट किया गया फर्जी क्लिप है, लेकिन जिस तरह यह चुनाव से पहले वायरल हुआ, उसने सियासी हलचल बढ़ा दी है.

यह विवाद उस वक्त सामने आया जब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा सीट से RJD उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. 

काजल कुमारी के वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

काजल कुमारी कुछ दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को खेसारी की रैली में मंच पर नजर आई थीं. रैली के पांच दिन बाद ही उनका यह कथित MMS सोशल मीडिया पर फैल गया. सूत्रों के मुताबिक, इस वीडियो को लेकर करीब 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई थी.

कौन हैं काजल कुमारी?

काजल कुमारी बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज की रहने वाली हैं. उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था और अब तक कई स्टेज शो और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. 2025 में उनका वायरल हुआ स्टेज शो ‘कलम चबा गईनी’ सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था. काजल अपनी मासूमियत और परफॉर्मेंस के कारण भोजपुरी दर्शकों में खासा लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं.

छपरा विधानसभा सीट इस बार बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. यह सीट SC रिजर्व्ड है, जहां खेसारी लाल यादव का मुकाबला BJP उम्मीदवार छोटी कुमारी और निर्दलीय राखी गुप्ता से है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह MMS लीक खेसारी की ‘फैमिली मैन’ इमेज को नुकसान पहुंचाने की साजिश हो सकती है. उनका वोट बैंक मुख्य रूप से पारिवारिक और ग्रामीण मतदाताओं पर आधारित है, जो अब इस विवाद से प्रभावित हो सकते हैं.

वायरल वीडियो पर काजल कुमारी का बयान

विवाद के बाद काजल कुमारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा, ‘यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है. किसी ने मेरी इमेज खराब करने और मुझसे पैसे वसूलने की कोशिश की है.’ उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. वहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे काजल के समर्थन में उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर SupportKajal ट्रेंड कर रहा है.