Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने एक बार फिर अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. बुधवार रात, सलमान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उनका एक बच्चे के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनके सादगी भरे स्वभाव को दर्शाता है.
पार्टी वेन्यू में प्रवेश करते समय सलमान की नजर एक छोटे बच्चे पर पड़ी. सलमान तुरंत रुक गए और उससे बातचीत करने लगे. बच्चे के चेहरे पर सलमान को देखकर आई मुस्कान ने हर किसी का ध्यान खींचा. यह बच्चा शायद सलमान का छोटा फैन था, और उसकी खुशी देखकर सलमान भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. यह दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और फैंस सलमान की इस मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब सलमान का बच्चों के लिए प्यार सामने आया हो. वह अक्सर बच्चों के साथ हंसी-मजाक और फोटो खिंचवाते नजर आते हैं. उनकी यह सादगी और बच्चों से लगाव उन्हें फैंस के और करीब लाता है. इस वीडियो में भी सलमान का यही रूप देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर तारीफों का सिलसिला शुरू कर दिया.
Also Read
- 'सैयारा' का ट्रेलर देख देखते रह गए एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, पोस्ट शेयर कर लिखा कुछ ऐसा की...
- Old vehicles new Rule: 'नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में भी बंद होंगी पुरानी गाड़ियां'; आप का सरकार पर तंज
- दिल्लीवालों के दबाव में बीजेपी ने CM रेखा गुप्ता के 'मायामहल' के रिनोवेशन का टेंडर किया रद्द, सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल
वीडियो में सलमान बेहद फिट और स्टाइलिश नजर आए. सूत्रों की मानें तो वह अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म की घोषणा हाल ही में हुई थी, और इसका मोशन पोस्टर पहले ही चर्चा में है. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह के भी मुख्य भूमिका में होने की खबर है. सलमान के फैंस को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं, खासकर तब जब उनकी पिछली फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.
'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान अगले साल ईद पर अपने फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं. इसके अलावा, 'गंगा राम' में संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी की खबरें थीं, लेकिन फैंस की मांग के बाद सलमान ने इस प्रोजेक्ट को फिलहाल टाल दिया है.