menu-icon
India Daily

'सैयारा' का ट्रेलर देख देखते रह गए एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, पोस्ट शेयर कर लिखा कुछ ऐसा की...

Saiyaara Trailer: संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. इस फिल्म में नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और दर्शकों का उत्साह चरम पर है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Trailer
Courtesy: Social Media

Saiyaara Trailer: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. इस फिल्म में नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और दर्शकों का उत्साह चरम पर है.

'एनिमल' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'सैयारा' के ट्रेलर की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'एक हिंदी भाषी प्रेम कहानी जो पूरी तरह से रोमांस और ड्रामा पर केंद्रित है. इसे पहले दिन देखने का इंतजार है. नए कलाकारों को शुभकामनाएं. यह पूरी तरह से मोहित सूरी का जादू है,' साथ ही एक स्माइली इमोटिकॉन भी जोड़ा. उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और फैंस फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं.

'सैयारा' का ट्रेलर बना सनसनी

8 जुलाई, 2025 को यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 'सैयारा' का 2 मिनट 43 सेकंड का ट्रेलर रिलीज किया है. अब तक इसे 6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, और हजारों कमेंट्स के साथ यह दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है. ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और भावनाओं का ऐसा मिश्रण है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का वादा करता है.

कौन हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा?

अहान पांडे, बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं. यह उनकी डेब्यू फिल्म है, और ट्रेलर में उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है. वहीं, अनीत पड्डा पहले 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' और 'सलाम वेंकी' जैसी परियोजनाओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं. दोनों की जोड़ी 'सैयारा' में नया रंग बिखेरने को तैयार है.

पहले 'आशिकी 3' के नाम से चर्चित यह फिल्म संकल्प सदाना और रोहन शंकर की लेखनी का कमाल है. अक्षय विधानी द्वारा यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का संगीत फहीम अब्दुल्ला, तनिष्क बागची, अर्सलान निज़ामी, मिथुन, विशाल मिश्रा और सचेत-परम्परा ने दिया है. फिल्म 18 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी.