CM Nitish Kumar Photo On Voter ID: बिहार के मदेपुरा जिले में एक महिला को जब उसका वोटर आईडी कार्ड मिला, तो वह हैरान रह गई. कार्ड पर उसकी अपनी फोटो नहीं, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी हुई थी. नाम, पता और बाकी सभी डिटेल सही थे, लेकिन तस्वीर में मुख्यमंत्री की फोटो देखकर महिला और उनके परिवार को एक बड़ा झटका लगा.
यह चौंकाने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब मदेपुरा में लोकल लोग चुनावी लिस्ट में सुधार के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान महिला का पति, चंदन कुमार, यह गलत वोटर आईडी कार्ड मीडिया को दिखाते हुए सुर्खियों में आ गए. उन्होंने इसे चुनावी प्रक्रिया में एक बड़ी चूक बताया और कहा कि यह चुनाव आयोग के अधिकारियों या वोटर कार्ड बनाने वाली एजेंसी की बड़ी लापरवाही है.
चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि जब वे स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के पास गए और इस गलती के बारे में बताया, तो उन्हें इस मामले को छुपाने की सलाह दी गई. उनका कहना था कि यह सिर्फ एक सामान्य गलती नहीं, बल्कि एक गंभीर लापरवाही है, क्योंकि एक आम नागरिक के वोटर कार्ड पर मुख्यमंत्री की फोटो छपना कोई साधारण बात नहीं है. चंदन ने सरकार से मांग की है कि इस मुद्दे की हाई लेवल जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी गलतियां न हों.
वहीं, इस मुद्दे पर चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार का कहना था कि वोटर आईडी कार्ड कर्नाटका राज्य से छपकर आते हैं और यह गलती वहां से हुई हो सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि कार्ड में सुधार के लिए Form 8 भरकर ऑनलाइन या फिर उपविभागीय अधिकारी (SDO) के पास आवेदन किया जा सकता है.
इस घटना ने चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए हैं, खासकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारियों के बीच. अब जनता में इस मामले को लेकर काफी गुस्सा और निराशा देखने को मिल रही है और कई लोग इस मुद्दे की गंभीर जांच की मांग कर रहे हैं.