दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए तैयार किए जा रहे मायामहल को सभी सुविधाओं से सुसज्जित करने को लेकर किए गए टेंडर को रद्द करने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़ा किया है. "आप" के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हमें लगता है कि बीजेपी सरकार ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता के दबाव में आकर सीएम रेखा गुप्ता के मायामहल के रिनोवेशन का टेंडर रद्द किया गया है. इस मायामहल में 14 एसी, पांच एलसीडी टीवी, माइक्रोवेव ओवन, गीजर, एलईडी समेत अन्य चीजें लगाने के लिए टेंडर किया गया था. इसलिए सीएम रेखा गुप्ता को बताना चाहिए कि क्या मायामहल में इन आधुनिक सुविधाओं की जरूरत नहीं थी और अगर थी, तो टेंडर को कैंसिल क्यों किया गया?
“आप” के वरिष्ठ नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि कुछ दिन पहले खबर आई कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक की जगह दो मंत्रियों के रहने के लायक दो बंगले अपने लिए अलॉट कराए. पहले जो भी मंत्री वहां रहते थे, उन्हें एक बंगला मिलता था. ऑफिस के लिए अलग से पोर्टा केबिन मौजूद थे, मगर उन्होंने दो बंगले लिए. इसके बाद खबर आई कि पीडब्ल्यूडी ने उनके बंगले के रिनोवेशन के लिए एक लंबा-चौड़ा टेंडर निकाला.
सौरभ भारद्वाज ने टेंडर कैंसल होने पर उठाए सवाल
सौरभ भारद्वाज ने कहा कहा कि टेंडर से पता चलता है कि बंगले में 14 एयर कंडीशनर, पांच एलसीडी टीवी, गीजर, इलेक्ट्रिक वायरिंग, एलईडी, 10 लीटर का माइक्रोवेव ओवन और न जाने-क्या-क्या लगने वाला था, लेकिन अब टेंडर कैंसल हो गया है. सवाल उठता है कि क्या इन सामान की जरुरत नहीं थी, इसलिए टेंडर कैंसल किया गया?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्या वजह रही होगी जो टेंडर कैंसिल किया गया. अब किसी और तरीके से बंगले में साजो-सामान लगाए जाएंगे. मैं समझता हूं कि भाजपा ने लोगों के दबाव, “आप” की आलोचना और सोशल मीडिया पर चल रही बातों के दबाव में यह टेंडर कैंसिल किया.
क्या इन चीजों की जरूरत नहीं थी?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप का रेखा गुप्ता से सवाल है कि वे बताएं, क्या इन चीजों की जरूरत नहीं थी? अगर जरूरत थी, तो टेंडर कैंसिल क्यों किया? रेखा गुप्ता से पहले उस बंगले में मंत्री रहा करते थे, बंगले का इस्तेमाल होता था. फिर इतनी सारी चीजों के लिए टेंडर क्यों निकाला गया? रेखा गुप्ता इसके बारे में जरूर बताएं.